'पट मंगनी, भट्ट ब्याह', कुछ इस अंदाज़ में आलिया और रणबीर को मिली शादी की मुबारकबाद

सोशल मीडिया पर सिर्फ रालिया- रालिया ही चल रहा है. इसकी वजह है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी हो गई है. इस मौके पर देश औऱ दुनिया भर से उनके प्रशंसक बधाई दे रहे हैं. ऐसे में अमूल कैसे पीछे रह सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

सोशल मीडिया पर सिर्फ रालिया- रालिया ही चल रहा है. इसकी वजह है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी हो गई है. इस मौके पर देश औऱ दुनिया भर से उनके प्रशंसक बधाई दे रहे हैं. ऐसे में अमूल कैसे पीछे रह सकता है. हमेशा क्रियटिव तरीके से देश के महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर करने वाला अमूल इस बार भी काफी क्रियटिव है. अमूल ने एक क्रियटिव बनाई है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

तस्वीर देखें

अमूल इंडिया ने  इस बार बहुत ही शानदार क्रियटिव बनाकर आलिया और रणबीर को बधाई दी है.  तस्वीर में देख सकते हैं कि अमूल गर्ल दोनों जोड़ी को ब्रेड और बटर खिलाते हुए नजर आ रही है. तस्वीर को शेयर किया जिस पर लिखा था कि- पट मंगनी, भट्ट ब्याह... पट को हटाकर अमूल इंडिया ने भट्ट लिख कर महफिल जमा दी. उन्होंने इस कपल को विश तो किया ही साथ ही अपने प्रोडक्ट का प्रचार भी खूब किया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर लोग जमकर कमेंट और शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur Hit and Run Case: शराब के नशे में सड़क पर लोगों को रौंदा..दहला देगा मौत का CCTV | Car Accident