दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' की एक तस्वीर Amul ने की शेयर, दिल हार बैठे यूजर्स

हाल ही में अमूल टॉपिकल्स ने इम्तियाज अली की लेटेस्ट फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की है. दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर इस फिल्म की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अमूल ने एक बार फिर अपने टॉपिकल कार्टून के साथ लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. अपने मजेदार और ताजा विषयों के लिए जाना जाने वाला अमूल टॉपिकल्स ने अब इम्तियाज अली की लेटेस्ट फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को चुना है. दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर इस फिल्म की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है.

अपने खास अंदाज में अमूल ने इस फिल्म को ट्रिब्यूट दिया है. अमूल ने फिल्म के किरदारों अमर सिंह चमकीला और अमरजोत कौर का एक प्यारा कार्टून बनाया है. इन किरदारों को दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने निभाया है. अमूल टॉपिकल में दिलजीत दोसांझ यानी चमकीला को नीले कुर्ता पजामा में और परिणीति की अमरजोत को फूलों वाले सूट में दिखाया गया है. दोनों अपने हाथों में बटर टोस्ट लेकर गाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ में लिखा है, 'एक चम्मच खिला, पंजाब के बुट्टर.'

यहां देखें पोस्ट

इंस्टाग्राम पर #AmulTopical के साथ शेयर किए गए कैप्शन में लिखा है, '#Amul Topical: दिलजीत दोसांझ ने इम्तियाज अली/एआर रहमान के हिट म्यूजिकल ड्रामा, अमर सिंह चमकीला में तहलका मचा दिया.'

ये है फिल्म की कहानी

अमर सिंह चमकीला पंजाब के असली रॉकस्टार की कहानी पेश करते हैं, जो गरीबी से निकलकर 80 के दशक में संगीत की दुनिया में मशहूर हो गए. हालांकि, उनकी इस पॉपुलैरिटी ने विवादों को भी जन्म दिया और आखिरकार कम उम्र में उनकी दुखद हत्या हो गई.

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

इंस्टाग्राम पर अमूल के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'सुपर...यह तस्वीर और फिल्म दोनों.' एक अन्य ने लिखा, 'एक अद्भुत फिल्म के लिए सुपर क्रिएटिव.' तीसरे ने लिखा, 'मेरा सपना सच हो गया... मैं हमेशा से परी को इस पर देखना चाहता था.'

Advertisement

ये भी देखें- Vidya Balan: विद्या ने सिद्धार्थ को क्यों कहा 'हां'?

Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?