अमृता फडणवीस ने सांप और छिपकली के साथ पोज़ देते हुए शेयर की फोटो, कही ऐसी बात, हैरान रह गए यूजर्स

अब यह पोस्ट धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है और इसे उनके फॉलोअर्स से प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अमृता फडणवीस ने सांप और छिपकली के साथ पोज़ देते हुए शेयर की फोटो

बैंकर, सामाजिक कार्यकर्ता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी (wife of Maharashtra deputy chief minister), अमृता फड़नवीस (Amruta Fadnavis) की एक बड़ी ऑनलाइन फैन फॉलोइंग है. वह अक्सर अपने फॉलोअर्स को अपने विविध प्रकार के पोस्ट से अपडेट रखती हैं, जिसमें प्रोफेशनल अपडेट से लेकर हेल्थ और लाइफस्टाइल से संबंधित पोस्ट तक शामिल हैं.

आज उन्होंने कुछ ऐसा शेयर किया जिससे उनके सभी फॉलोअर्स हैरान रह गए. उन्होंने सांप की दो तस्वीरें शेयर कीं, पहली दो सांपों के साथ और दूसरी छिपकली के साथ.

उन्होंने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, 'सबसे खतरनाक, जहरीले और खूंखार जानवर सिर्फ इंसान हैं!'

देखें Photo:

पहली तस्वीर में वह अपने दोनों हाथों में दो सांप पकड़े नजर आ रही हैं; अगली तस्वीर में उनके हाथ पर एक छिपकली बैठी हुई है.

अब यह पोस्ट धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है और इसे उनके फॉलोअर्स से प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.

तस्वीर को राजनीति से जोड़ते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, ''महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य में अभी यही देखने को मिल रहा है.''

Advertisement

अमृता फड़नवीस का नाम इस साल मार्च में राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आया जब मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम ने अमृता फड़नवीस जबरन वसूली मामले में तीन लोगों के खिलाफ 700 पन्नों से अधिक का आरोप पत्र दायर किया.

पुलिस के मुताबिक, जिन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें अनिल जयसिंघानी, उनकी बेटी अनिक्षा और उनका चचेरा भाई निर्मल शामिल हैं.

Advertisement

मुंबई पुलिस ने अमृता फड़नवीस जबरन वसूली मामले में तीनों आरोपियों का जिक्र करते हुए 733 पन्नों की चार्जशीट दायर की है.

अमृता फड़नवीस को रिश्वत देने और ब्लैकमेल करने के आरोप में मालाबार हिल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

तीनों आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 385 और 120 (बी) के साथ-साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 8 और 12 के तहत आरोप लगाए गए.

आलिया भट्ट को पपराज़ी की गुम हुई चप्पल मिली, उन्होंने उसे वापस सौंपी

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri