भारतीय भोजन को देखकर विदेशी शख्स हुआ बेहद खुश, ट्विटर पर लिखा- स्वाद में झक्कास है!

ज्यादातर लोग रेलवे से जुड़ी शिकायतों को ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, लेकिन इस बार ट्विटर पर रेलवे को लेकर एक पॉजिटिव पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

ट्रेनों में साफ-सफाई और इसमें सर्व किए जाने वाले फूड की क्वालिटी को लेकर अक्सर लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट करते दिखते हैं. ज्यादातर लोग रेलवे से जुड़ी शिकायतों को ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, लेकिन इस बार ट्विटर पर रेलवे को लेकर एक पॉजिटिव पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, अमेरिकी समाजशास्त्री सल्वाटोर बबोन्स ने ट्वीट कर भारतीय रेलवे में दिए जाने वाले भोजन की तारीफ की है.

सोशलिस्ट सल्वाटोर बबोन्स ने राजधानी एक्सप्रेस में दिए जाने वाले फूड की जमकर तारीफ की. उन्होंने ट्विटर पर खाने की तस्वीर शेयर करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से ट्रेन में खाना परोसने वाले शख्स को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर बनाने का अनुरोध किया. ट्विटर पर शेयर हुई तस्वीर में प्लेट में चावल, सब्जी, दाल, रोटी और दही नजर आ रही है.

राजधानी एक्सप्रेस की यात्रा पर अपने अनुभव को शेयर करते हुए, सल्वाटोर ने लिखा, ‘यह भारत के राष्ट्रीय रेलवे की द्वितीय श्रेणी का भोजन है? यह मेरे लिए प्रथम श्रेणी का स्वाद है! मैं बहुत प्रभावित हूं, मंत्री अश्विनी वैष्णव, आपको नरेंद्र कुमार को अपना अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहिए. राजधानी एक्सप्रेस में रसोई के लिए फाइव स्टार.'

सल्वाटोर के इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. एक सोशल मीडिया यूजर ने सुझाव दिया कि को सल्वाटोर पश्चिमी घाट में चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा करनी चाहिए. वहीं एक यूजर ने लिखा, नई दिल्ली-मुंबई सेक्टर के बीच राजधानी एक्सप्रेस का खाना मुझे हमेशा से पसंद रहा है. बेहतरीन सेवा/सुविधाओं वाली शानदार ट्रेन.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: क्या Wazirpur में हो सकेगी AAP की वापसी? | NDTV India