दुनिया भर में भारतीय खाने (Indian food) की गजब की फैन फॉलोइंग है. भारतीय खाने के चटकारे लेने कई विदेशी (Foreigners) मेहमान भारत का रूख करते हैं और यहां के व्यंजनों का स्वाद लेते ही पकवानों के दीवाने हो जाते हैं. आपने कभी ना कभी तो अपने आसपास के फूड स्टॉल या फिर रेस्टोरेंट में विदेशी मेहमानों (foreigners) को बेहतरीन पकवानों का स्वाद लेते तो देखा ही होगा. कई बार भारतीय व्यंजनों का स्वाद लेने के अलावा वे यहां की संस्कृति को सीखते और उसकी सराहना करते हुए भी देखे जाते हैं. किसी भी भाषा को सीखना जितना आसान लगता है, असल में वो उतनी ही मुश्किल होती है. भारत में कई भाषाएं हैं, जो एक-दूसरे में काफी अलग हैं. इस वजह से भी भारत के ही कुछ लोग एक-दूसरे की भाषाएं नहीं बोल पाते, लेकिन एक अमेरिकी शख्स धड़ल्ले से फर्राटेदार भारतीय भाषा (American man speak Gujarati in restaurant video) बोलता दिखाई दे रहा है, जिसको सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.
American Youtuber की गुजराती सुन आपके कान भी हो जाएंगे खड़े, रेस्टोरेंट के मालिक ने भी कर दिया था सब FREE
एरिया स्मिथ नाम के शख्स एक फेमस यूट्यूबर हैं, जिनके चैनल का नाम @Xiaomanyc है, जिसको 40 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इस यूट्यूब चैनल पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें स्मिथ एक इंडियन रेस्टोरेंट में जाकर फर्राटेदार गुजराती में खाना ऑर्डर करते हैं. उनकी गुजराती को सुनकर रेस्टोरेंट के मालिक ने उनसे खाने के पैसे तक नहीं लिए. वीडियो में स्मिथ की गुजराती को सुनकर आपके भी कान खड़े हो जाएंगे.
विज्ञापन
Read Time:
5 mins
अमेरिकी ब्लॉगर ने गुजरात के एक रेस्टोरेंट में बोली फर्राटेदार गुजराती, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Income पर कितना देना होगा Tax? समझिए बजट के बाद का पूरा गणित | Budget Analysis
Topics mentioned in this article