
दुनिया भर में भारतीय खाने (Indian food) की गजब की फैन फॉलोइंग है. भारतीय खाने के चटकारे लेने कई विदेशी (Foreigners) मेहमान भारत का रूख करते हैं और यहां के व्यंजनों का स्वाद लेते ही पकवानों के दीवाने हो जाते हैं. आपने कभी ना कभी तो अपने आसपास के फूड स्टॉल या फिर रेस्टोरेंट में विदेशी मेहमानों (foreigners) को बेहतरीन पकवानों का स्वाद लेते तो देखा ही होगा. कई बार भारतीय व्यंजनों का स्वाद लेने के अलावा वे यहां की संस्कृति को सीखते और उसकी सराहना करते हुए भी देखे जाते हैं. किसी भी भाषा को सीखना जितना आसान लगता है, असल में वो उतनी ही मुश्किल होती है. भारत में कई भाषाएं हैं, जो एक-दूसरे में काफी अलग हैं. इस वजह से भी भारत के ही कुछ लोग एक-दूसरे की भाषाएं नहीं बोल पाते, लेकिन एक अमेरिकी शख्स धड़ल्ले से फर्राटेदार भारतीय भाषा (American man speak Gujarati in restaurant video) बोलता दिखाई दे रहा है, जिसको सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.