इधर एक्सीडेंट, उधर एंबुलेंस... दुनिया की सबसे तेज़ सर्विस देख लोग हुए हैरान, वीडियो वायरल

हाल में वायरल हो रहे वीडियो को देख आप यही कहेंगे कि काश हमेशा ऐसे ही एंबुलेंस समय पर पहुंचती. वीडियो में हादसा हुए कुछ सेकंड भी नहीं बीतता की एंबुलेंस हाजिर हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सड़क पर दौड़ती गाड़ियों के बीच हर दिन दुर्घटनाओं की खबरें आती रहती हैं. ऐसे हादसों में लोग अपनी जान भी गवां देते हैं, जिसकी वजह कई बार समय पर मेडिकल हेल्प न मिल पाना होता है. लेकिन हाल में वायरल हो रहे वीडियो को देख आप यही कहेंगे कि काश हमेशा ऐसे ही एंबुलेंस समय पर पहुंचती. वीडियो में हादसा हुए कुछ सेकंड भी नहीं बीतता की एंबुलेंस हाजिर हो जाती है.

हादसा होते ही तैयार मिली एंबुलेंस

एक्स (ट्विटर) पर Wild content नाम के अकाउंट से शेयर हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क से गाड़ियां गुजर रही होती हैं. कुछ गाड़ियां सिग्नल पर खड़ी रहती हैं, इस दौरान एक साइकिल सवार सड़क पार कर रहा होता है. सड़क पार करते हुए इस साइकिल सवार का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह लड़खड़ा कर सड़क पर ही गिर जाता है. साइकिल सवार को सड़क पर गिरा देख सिग्नल पर खड़ी एंबुलेंस बेहद तत्परता से उसकी ओर बढ़ती है और महज कुछ सेकंड में उसके पास पहुंच जाती है.

एंबुलेंस वाले की हो रही तारीफ

वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, अब तक की सबसे जल्दी पहुंचने वाली एंबुलेंस. एक्स पर शेयर हुआ ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक 10.7 मिलियन बार देखा जा चुका है. वहीं करीब एक लाख लाइक्स इस पर आए हैं और ढेरों लोगों ने इस पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा, ऐसा लगा जैसे एम्बुलेंस ने भविष्य देख लिया और समय से पहले आ गई..उठाओ और जाओ. वहीं दूसरे ने लिखा, यह शख्स बड़ा ही लकी है. तीसरे ने लिखा, जब आप मुख्य मिशन कर रहे हों, लेकिन एक अतिरिक्त खोज देखें.

Featured Video Of The Day
Delhi Name Change: क्या बदल जाएगा दिल्ली का नाम? | Delhi News | Indraprastha | NDTV India