स्कूटी के स्पीड में सड़क पर सरपट दौड़ती दिखा लगेज बैग, लोगों ने खूब लिए मजे, बोले- उबर बहुत महंगा है

इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में एक शख्स स्कूटी चलाता दिखाई दे रहा है. स्कूटी पर उसके पीछे एक महिला भी बैठी हुई है. खास बात यह है कि वह शख्स सिर्फ एक हाथ से ही स्कूटी चला रहा है और दूसरे हाथ से पहिए वाला बड़ा सा लगेज बैग थामे हुए नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

ज्यादातर सड़क हादसे का कारण गाड़ी चलाने वाले शख्स की लापरवाही होती है. ऐसे में कभी छोटी-मोटी चोटें आती है, तो कभी कुछ सड़क हादसे जानलेवा भी साबित हो जाते हैं, लेकिन बावजूद इसके लोग यह समझने को तैयार नहीं होते की जरा सी लापारवाही उनकी जान को खतरे में डाल सकती है. इंस्टाग्राम पर वायरल ताजा वीडियो में एक स्कूटी चालक एक हाथ से अपनी दो-पहिया को संभाले दिखाई दे रहा है. इससे भी दिलचस्प बात यह है कि स्कूटी के साथ वह पहिए वाले एक लगेज बैग को भी पकड़े दिखाई देता है. सड़क पर स्कूटी के साथ चल रहे बैग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. नेटिजन्स इस वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

'उबर बहुत महंगा है'

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में एक शख्स स्कूटी चलाता हुआ दिखाई दे रहा है. स्कूटी पर उसके पीछे एक महिला भी बैठी हुई है. खास बात यह है कि वह शख्स सिर्फ एक हाथ से ही स्कूटी चला रहा है और दूसरे हाथ से पहिए वाला बड़ा सा लगेज बैग थामे हुए नजर आ रहा है. स्कूटी की स्पीड के साथ पहिए वाली बैग भी रोड पर आगे की तरफ बढ़ते दिखाई दे रही है. इस वीडियो पर नेटिजन्स खूब मौज काट रहे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि शायद उबर बहुत महंगा है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो अब तक लाखों व्यूज बटोर चुका है.

Advertisement

लाखों में व्यूज

स्कूटी के साथ सड़क पर सरपट दौड़ते लगेज बैग का यह वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है. नेटिजन्स इसे खूब शेयर कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 34 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 24 हजार यूजर्स के साथ शेयर भी किया है. वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. कुछ लोग मजे ले रहे हैं, तो वहीं कुछ सुरक्षा और सड़क हादसे से जुड़े मुद्दे भी उठा रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें:- Zoo में आज भौंकने लगे पांडा

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS