'सांप' की तरह लोट-लोटकर यह कैमरामैन करता है रिकॉर्डिंग, लोग बोले 'ये तो हैवी वीडियोग्राफर निकला'

IAS Funny Reaction: सोशल मीडिया पर एक क्यूट से बच्चे का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वो जमीन पर लोट-लोटकर अपने आसपास डांस कर रहे लोगों का अपने फोन से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
हैवी ड्राइवर तो सुना था अब हैवी कैमरामैन भी देख लीजिए, IAS अफसर ने शेयर किया VIDEO

Amazing Cameraman child: सोशल मीडिया (Social Media) पर यूं तो अक्सर आये दिन ऐसे कई वीडियोज (VIRAL VIDEO) और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिन में से कुछ आंखों को भा जाते हैं, तो कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर लोग हंस-हंस के लोटपोट हो जाते हैं. ज्यादातर लोग सेल्फी लेना पसंद करते हैं, लेकिन अगर सेल्फी वाले को फोटोग्राफर मिल जाए, तो एक से बढ़कर एक पोज देना तो बनता है, लेकिन कई बार फोटोग्राफर फोटो क्लिक करते-करते खुद ही ऐसे अजीबोगरीब पोज देने लगते हैं, जिसे देखकर हंसी पर काबू कर पाना मुश्किल हो जाता है. अब हाल ही में वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो को ही ले लीजिए, जिसमें एक छोटे कैमरामैन बड़े ही अतरंगी तरीके से वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक क्यूट सा मासूम बच्चा कैमरामैन बना हुआ है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, शायद यह किसी पार्टी का हो सकता है, जिसमें यह क्यूट सा कैमरामैन बड़े ही अनोखे तरीके से फोन में रिकॉर्डिंग कर रहा है. वीडियो में बच्चे का पूरा फोकस अपने काम पर है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानो बच्चा बड़ा 'हैवी कैमरामैन' हो. वीडियो में बच्चे के आसपास लोग मजे से डांस करते ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. इस बीच बच्चा जमीन पर लोट-लोटकर अलग-अलग एंगल से अपने फोन से वीडियो रिकॉर्ड करता नडर आ रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'अद्भुत कैमरामैन.' अब तक इस वीडियो को करीब सवा 2 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि  8 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वहीं 900 से अधिक यूजर्स ने रीट्वीट किया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'झारखंड में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसा लग रहा नागिन डांस हो रहा.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'इतना भी अद्भुत नहीं होना चाहिए कि कैमरामैन को रिकॉर्ड करने के लिए दूसरा कैमरामैन लगे.' वहीं कुछ यूजर्स बच्चे को 'हैवी कैमरामैन' बताया. वहीं किसी ने लिखा, 'ये बंदा हैवी वीडियोग्राफर निकला!' 

Advertisement

* ""पेड़ के नीचे फन काढ़े महिला के ऊपर कुंडली मारकर बैठा था कोबरा, Video देख हो जाएंगे भौंचक्के
* 'Video:'मेट्रो के अंदर बाथिंग टब में नहा रहा था शख्स, यात्रियों के टोकने पर मारपीट तक पहुंचा मामला
* "समुद्र में मिला इंसानों जैसा दिखने वाला केकड़ा! दांत दिखाकर कर रहा 'स्माइल'

Advertisement

देखें वीडियो- कार्तिक आर्यन ने अपने प्रशंसकों के साथ क्लिक की सेल्फी 

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE