पुष्पा 2 का क्रेज हुआ हाई, 'पुष्पाराज' के गेटअप में थिएटर पहुंचा फैन, अल्लू अर्जुन समझकर फैंस ने ली तस्वीरें

'पुष्पा 2' का लोगों के बीच खूब क्रेज देखा जा रहा है और अब अल्लू अर्जुन का एक फैन पुष्पराज बनकर थिएटर पहुंच गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुष्पा के गेटअप में पहुंचा फैन, वीडियो हुआ वायरल

Pushpa 2 Fan Video : अल्लू अर्जुन ने तीन साल बाद पर्दे पर 'पुष्पा 2 द रूल' से वापसी की और बॉक्स ऑफिस पर कमाई से भूचाल ला दिया. 'पुष्पा 2' का इंतजार अल्लू अर्जुन के फैंस को बेसब्री से था. अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो, अल्लू अर्जुन के फैंस के बीच 'पुष्पा 2' को लेकर अलग ही लेवल की एक्साइटमेंट और क्रेज देखने को मिल रहा है. हर थिएटर के बाहर दर्शकों की लंबी लाइनें और फैंस का जश्न देखने को मिल रहा है. वहीं, अल्लू अर्जुन के कई फैंस तो 'पुष्पराज' का यूनिक गेटअप लेकर थिएटर पहुंचे. अब इनमें से अल्लू अर्जुन के एक फैन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो हैदराबाद स्थित एक थिएटर के बाहर का है, जहां एक्टर का एक फैन 'पुष्पराज' के गेटअप में अपने चारों भीड़ इकट्ठी किए खड़ा है.

गजब:- शरीर नीला, पेट पर पुष्पा की फोटो, Pushpa 2 देखने थियेटर पहुंचे फैन को देख फटी रह गई लोगों की आंखें

यहां देखें वीडियो

गजब:- सिनेमा हॉल में एग्जिट गेट से हुई 'पुष्पा' की एंट्री, देख हक्के-बक्के रह गए लोग

पुष्पराज बनकर सड़क पर उतरा फैन (Allu Arjun Fan Viral Video)

वीडियो में आप देखेंगे की 'पुष्पराज' के गेटअप में अल्लू अर्जुन का यह फैन कार के ऊपर चढ़ा हुआ है और इसके चारों ओर लोगों की भीड़ जमा है, जो इसकी तस्वीरें और वीडियो अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन का यह डाई हार्ड फैन अपने चहेते स्टार की तरह साड़ी-ब्लाउज पहने और चेहरे पर मेकअप किए हुए दिख रहा है. साथ ही इसके गले में नींबूओं की माला भी लटकी हुई है.

गजब:- सोशल मीडिया पर छाया नन्हा 'पुष्पा राज', मजेदार अंदाज में बच्चे का यह डायलॉग सुनकर खुद को ठहाके लगाने से नहीं रोक पाएंगे आप

Advertisement

वायरल वीडियो पर लोगों के कमेंट्स

अब अल्लू अर्जुन के इस फैन को देख एक ने लिखा है, 'भाई शानदार लग रहा है'. एक और यूजर ने लिखा, सुपर-डुपर पुष्पराज'. एक और ने लिखा है, नीचे उतर जा भाई नहीं तो गिर जाएगा'. वहीं, कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो अल्लू अर्जुन के इस फैन को ट्रोल कर अनाप-शनाप कमेंट्स पोस्ट कर रहे रहे हैं'. बता दें, देश और दुनियाभर में हाउसफुल चल रही 'पुष्पा 2' के टिकट ब्लैक में भी नहीं मिल रहे हैं. वहीं, बीती 5 दिसंबर को रिलीज हुई 'पुष्पा 2' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका मचाया है कि 113 साल के इंडियन सिनेमा के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ, जब किसी फिल्म ने पहले ही दिन 250 करोड़ रुपये से भी ज्यादा से खाता खोला हो. 'पुष्पा 2' ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 294 करोड़ रुपये की कमाई की है और फिल्म का दो दिनों का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपये हो चुका है.

ये भी देखें:- दुल्हन ने रचाया स्वंयवर

Featured Video Of The Day
Ganesh Chaturthi: Raj Thackeray के घर पहुंचे Uddhav, परिवार संग किया गणपति दर्शन | Maharashtra