Geyser Blast: ठंड ने दस्तक दे दी है. यूं तो धीरे-धीरे नवंबर के आखिरी तक देश के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड महसूस होने लगती है. ऐसे में नहाने से ज्यादातर लोग तोबा करने लगते हैं. जाहिर है ठंड के मौसम लोग न नहाने के लिए कुछ लोग बहाने भी बनाते हैं. वहीं कुछ लोग ठंड में गर्म पानी से ही नहाना प्रेफर करते हैं. इसके लिए कुछ लोग गीजर, तो कुछ आयरन रॉड का इस्तेमाल करते हैं. देखा जाए तो ज्यादातर घरों में गीजर का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, तो हाल ही में वायरल इस वीडियो को जरूर देखें, जिसमें एक लड़की लोगों को आगाह कर रही है कि, अगर आप गीजर ऑन करके बाथरुम में नहाने जाते हैं, तो आपके साथ क्या हो सकता है.
यहां देखें वीडियो
हो गया जोरदार धमाका
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को seetrendinginformation नाम के अकाउंट से 6 दिन पहले शेयर किया गया था, जिसमें एक लड़की अपने घर पर हुए गीजर के हादसे के बारे में बताते हुए लोगों को आगाह कर रही है कि, अगर आप गीजर ऑन करके बाथरुम में नहाने जाते हैं, तो आपके साथ क्या हो सकता है. वीडियो में लड़की कहती सुनाई दे रही है, 'जब भी आप नहाने जाए, तो गीजर को 5 मिनट पहले ऑन कर दें और गीजर को ऑफ करने के बाद ही बाथरूम में जाएं, गीजर के होने होते हुए वहां कोई भी काम न करें. मैं आपको इसलिए इतनी रिक्वेस्ट कर के ये बात कह रही हूं, क्योंकि आज हमारे घर में एक हादसा हुआ, जो कल को आपके घर में न हो. '
बेहद खतरनाक है ये तरीका
वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'बाथरूम मे नहाने जाने से पहले इस वीडियो को जरूर देखें.' वीडियो में दिखाया जा रहा है कि, कैसे स्विच ऑन रखने की वजह से बाथरुम का गीजर धमाके के साथ फूट गया. इसके साथ ही पूरे बाथरुम में खौलता पानी फ़ैल गया. देखा जाए तो आजकल मार्केट में ऐसे इंस्टेंट गीजर आ चुके हैं, जिससे करीब बीस लीटर पानी दस मिनट में ही गर्म हो जाता है. हो सके तो गीजर ऑन होते हुए बाथरूम में ना जाए. कई लोग ऐसी गलती करते हैं कि, गीज़र ऑन रखकर सीधे बाथरुम में नहाने चले जाते हैं. यही वजह है कि, इस वीडियो को लाखों लोग देख और लाइक कर चुके हैं.