आसमान में दिखा 'एलियन का यान', देखते ही भागने लगे कुत्ते, वायरल वीडियो सवाल उठा रहे हैं लोग!

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो कुत्ते दौड़कर आ रहे हैं. तभी आसमान में देखा जा सकता है कि एक यान नज़र आ रहा है. यह तश्तरीनुमा है. इस यान को देखने के बाद लोग बहुत ही डरे हुए हैं. इस वीडियो को 12 लाख देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Alienship Viral Video: हम इंसानों को लगता है कि पृथ्वी के बाहर भी दुनिया है. हालांकि, इसके सबूत कभी नहीं मिले हैं. कभी-कभी पृथ्वी पर कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिनके कारण लगता है कि वाकई में धरती पर एलियन्स का आना जाना रहता है. वैज्ञानिक और शोधार्थी अभी भी एलियन से जुड़ी रहस्यों पर शोध कर रहे हैं. कहा जाता है कि अमेरिका के एरिया 51 में एलियंस पर शोध हो रहे हैं. हालांकि, अमेरिकी सरकार कभी भी स्पष्ट रूप से इसकी जानकारी नहीं देती है. इन सबके बावजूद एलियन हमारे लिए अभी भी एक रहस्य बने हुए हैं. लोगों को लगता है कि एलियन वाकई में इस धरती पर मौजूद हैं. एक शोध में प्रकाशित तथ्यों से जानकारी मिली थी कि एलियन कई सालों से इस धरती पर मौजूद हैं. वो समुद्र के अंदर रहते हैं. 

खैर, हमेशा की तरह आज भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगह एक एलियन का यान देखने को मिल जाता है. इस यान को देखने के बाद लोग हो रहे हैं हैरान. हालांकि, कई लोग इस वीडियो पर ही सवाल उठा रहे हैं. कुछ यूज़र्स का मानना है कि ये वीडियो एडिटेड है. हालांकि, कुछ लोगों का ये कहना है कि अगर वीडियो गलत है तो कुत्ते डरकर कैसे भाग रहे हैं. तमाम कमेंट्स को जानने से पहले आप पहले इस वीडियो को देखिए और तय कीजिए कि इसकी सच्चाई क्या है?

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो कुत्ते दौड़कर आ रहे हैं. तभी आसमान में देखा जा सकता है कि एक यान नज़र आ रहा है. यह तश्तरीनुमा है. इस यान को देखने के बाद लोग बहुत ही डरे हुए हैं. इस वीडियो को 12 लाख देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

यह फेक वीडियो है

कुत्ते कभी गलत नहीं होते हैं

Advertisement

अच्छी एडिटिंग की है

वैसे तो आपने इस वीडियो को भी देख लिया होगा और कई लोगों के कमेंट्स को भी देखा होगा. आपको क्या लगता है. इस वीडियो की सच्चाई क्यो हो सकती है, कमेंट करके हमें बताएं.

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Uttarakhand Weather | Landslide | Himachal Pradesh Rain | Maharashtra Floods