फ्लाइट में एयर होस्टेस ने धोनी को गिफ्ट की चॉकलेट्स, वायरल हो रहा क्रिकेटर का रिएक्शन

ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी अपनी पत्नी के साथ फ्लाइट में सफर करते नजर आ रहे हैं और उनकी एक फैन सरप्राइज करने पहुंच जाती है. ये फैन और कोई नहीं, बल्कि फ्लाइट की एक एयर होस्टेस है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
धोनी के लिए सरप्राइज गिफ्ट लेकर पहुंची एयर होस्टेस

इंडियन टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की दीवानगी आज भी उनके चाहने वालों के सिर चढ़ कर बोलती है. क्रिकेट के दुनिया के महान खिलाड़ी एमएस धोनी जहां जाते हैं, उनके फैंस उन्हें घेर लेते हैं और कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जो उदाहरण बन जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी अपनी पत्नी के साथ फ्लाइट में सफर करते नजर आ रहे हैं और उनकी एक फैन सरप्राइज करने पहुंच जाती है. ये फैन और कोई नहीं, बल्कि फ्लाइट की एक एयर होस्टेस है.

यहां देखें पोस्ट

ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास में बैठे हैं. बीच सफर में एयर होस्टेस चॉकलेट्स से भरी एक ट्रे लेकर धोनी के पास पहुंचती है और उन्हें ये गिफ्ट ऑफर करती है. धोनी अपनी इस फैन की भावनाओं की क्रद करते हैं और ट्रे में से डेट्स यानी खजूर की एक पैकेट उठा लेते हैं. फैन कागज पर लिख कर एक नोट भी धोनी को देती है. हालांकि, धोनी चॉकलेट्स नहीं लेते और मुस्कुरा कर एयर होस्टेस को ये लौटा देते हैं.

बता दें कि, धोनी की सराहना एक खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक अच्छे इंसान के तौर पर भी होती है और वह फैंस के दिलों को जीतना भी खूब जानते हैं. धोनी को फ्लाइट में अपने टैब पर कैंडी क्रश खेलते हुए भी देखा जाता है और इंटरनेट पर शेयर होने के बाद अब इसे लेकर भी खूब चर्चा हो रही है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग कह रहे हैं कि वाह.. धोनी भी ये गेम खेलते हैं.

ये भी देखें- 'ब्लैक लुक' में एयरपोर्ट पर दिखे रणवीर सिंह

Featured Video Of The Day
Delhi पहुंची Sri Lanka की Prime Minister Harini Amarasuriya, NDTV के कार्यक्रम को करेंगी संबोधित