आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ हर दिन इंटरनेट पर कुछ न कुछ नया देखने को मिलता रहता है. कल्पनाओं को उड़ान देती इस तकनीक की वजह से आर्ट एक अलग ही लेवल पर पहुंच चुका है. कभी इतिहास का कोई किरदार आज के दौर में पहुंच जाता है, तो कभी मौजूदा वक्त का कोई सेलिब्रिटी इतिहास के पन्नों में छिपे किरदारों से नजर आने लगते हैं. एक ताजा पोस्ट में सामने आई तस्वीरों को देख आप भी हैरान रह जाएंगे, जब इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को किसी तस्वीर में राजा, तो किसी तस्वीर में डॉक्टर के तौर पर देखा गया.
यहां देखें पोस्ट
A post shared by SAHID (@sahixd)
अलग-अलग रूप में दिखे कोहली
पोस्ट को एक साहिद नाम के शख्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, इसमें कुल 10 तस्वीरें नजर आ रही हैं. पहली तस्वीर में भारी भरकम गहनों और ताज से सजे विराट कोहली नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में किंग कोहली एस्ट्रोनॉट के लुक में नजर आ रहे हैं. किसी तस्वीर में वह डॉक्टर बने दिखाई दे रहे हैं, तो किसी में युद्ध के मैदान में लड़ते सिपाही की तरह. किसी में लड़ाकू पायलट और एक में पुलिसकर्मी के रूप में दिखाई दे रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'विराट कोहली अक्रॉस द मल्टीवर्स.'
लोग बोले- कोहली तो किंग हैं
शेयर किए जाने के बाद से पोस्ट को चार हजार से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स मिल चुके हैं. पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कोहली सिर्फ किंग लुक में ही सूट करते हैं.' वहीं एक ने लिखा, 'ये आश्चर्यजनक है.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'विराट सिर्फ क्रिकेट खेलने के लिए बने हैं.'
ये भी देखें- सारा अली खान ने पैपराजी के साथ की गपशप, जरा हटके जरा बचके देखने का किया अनुरोध
Featured Video Of The Day One Nation One Election: एक देश एक चुनाव से किसे नफा किसे नुकसान? | NDTV Election Cafe