पुराने जमाने में होते स्टारकिड्स के बेस्ट फ्रेंड Orry, तो कुछ ऐसा होता स्वैग, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

हाल ही में सोशल मीडिया पर ओरी की AI तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो उनकी पर्सनालिटी से काफी हटकर हैं. आप भी देखें एक झलक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Orry AI Images: बी-टाउन के सुपरस्टार्स के बिग सेलिब्रेशन और स्टारकिड्स संग पार्टी करने वाले ओरी को भला कौन नहीं जानता. इन दिनों सोशल मीडिया पर हर दूसरी रील, वीडियो और फोटो में सिर्फ एक ही नाम छाया हुआ है, जिनकी लाइफ से लेकर लाइफस्टाइल तक सारा कुछ चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में बॉलीवुड सितारों के चहेते Orry को बिग बॉस 17 में भी देखा गया था. यूं तो ओरी उर्फ ओरहान इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींचते ही रहते हैं. आज हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. उनके काम को लेकर अक्सर लोग सवाल पूछते नजर आते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर ओरी की AI तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो उनकी पर्सनालिटी से काफी हटकर हैं. आप भी देखें एक झलक.

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं Orry की AI तस्वीरें देखकर लोग कह रहे हैं कि, सच में अगर Orry पुराने जमाने में होते, तो कुछ ऐसे ही लगते. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पोस्ट को आर्टिस्ट @sahixd नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खास बात ये है कि खुद ओरहान ने भी इस पर कमेंट कर अपना रिएक्शन दिया है.

यूं तो Orry को अक्सर अंबानी सहित कई दिग्गज बिजनेसमैन के साथ देखा जा चुका है और उनके साथ की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई हैं. हाल ही में बिग बॉस 17 में एक-दो दिन के लिए एंट्री ले चुके ओरी बेहद धमाल मचाते दिखे थे. इस दौरान शो भी काफी मजेदार रहा. सलमान खान संग ओरी की मस्ती भी फैंस को काफी पसंद आई. यही नहीं इस दौरान ओरी ने फैंस के कई सवालों के जवाब भी दिए.

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire Accident: जहां महफिल थी वहां आज मातम... | Goa News | Syed Suhail | Goa Fire News
Topics mentioned in this article