जीत दिलाने के बाद हार्दिक पांड्या ने गौतम गंभीर के सामने कहा- मैंने माही भाई से बहुत कुछ सीखा है

वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या एक सवाल का जवाब देते हुए कह रहे हैं- जितना मैं सिंपल रख सकात हूं, उतना रखा हूं. माही भाई से कई चीज़ें सीखने को मिली है. जिनसे कुछ सीखने को मिला, सबसे सीख रहा हूं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करने वाले हार्दिक पांड्या  भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल जीत चुके हैं. उन्होंने न सिर्फ भारतीय पैंस का बल्कि पाकिस्तानी कप्तान का भी दिल जीत लिया है. विपरित परिस्थिति में उन्होंने जो साहस और धैर्य दिखाया वो एक बेहतरीन क्रिकेटर ही कर सकते हैं.सोशल मीडिया पर उनके बारे में फैंस खूब लिख रहे हैं. अभी हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को याद किया.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या एक सवाल का जवाब देते हुए कह रहे हैं- जितना मैं सिंपल रख सकात हूं, उतना रखा हूं. माही भाई से कई चीज़ें सीखने को मिली है. जिनसे कुछ सीखने को मिला, सबसे सीख रहा हूं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है.

इस महामैच में हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया है. उनका ये वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को Star Sports ने अपने चैनल पर शेयर किया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 5 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Donald Trump के आने के बाद कितनी बदलेगी दुनिया? | America | US Politics