KL Rahul पर 2 बार रिव्यू लेने के बाद सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बौछार, लोगों ने कहा- बर्बाद हो गया!

दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के समय भारत ने 4 विकेट पर 88 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 14 और जडेजा 15 रन बनाकर नाबाद हैं. पहले सेशन में स्पिनर नाथन लियोन ने कहर बरपाया है और 4 विकेट चटका लिए हैं. लंच से पहले राहुल, रोहित, पुजारा और श्रेयस अय्यर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोशल मीडिया पर मीम्स की हो रही है बारिश.
प्रतीकात्मक तस्वीर

India vs Aus Test Match: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. इस मैच के बारे में सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश हो रही है. ऑस्ट्रेलिया अपने 3 रिव्यू खो चुका है. 2 रिव्यू सिर्फ के एल राहुल पर खर्च हो गए. इस मुद्दे पर सोशल मीडिया यूज़र्स ऑस्ट्रेलिया को ट्रोल कर रहे हैं. आइए देखते हैं कौन सोशल मीडिया पर क्या-क्या कमेंट कर रहा है.

केएल राहुल पर खर्च कर दिेए.

पहली बार काम आया है

दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के समय भारत ने 4 विकेट पर 88 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 14 और जडेजा 15 रन बनाकर नाबाद हैं. पहले सेशन में स्पिनर नाथन लियोन ने कहर बरपाया है और 4 विकेट चटका लिए हैं. लंच से पहले राहुल, रोहित, पुजारा और श्रेयस अय्यर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं.

बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने स्पिनरों के साथ मिलकर बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया तथा उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकांब की अर्धशतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे. वहीं, जब पहले दिन का खेल खत्म हुआ था तो भारत ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए थे. कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल चार रन पर खेल रहे थे.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor और Tej Pratap चुनावी रण से भागे? राघोपुर VS महुआ ड्रामा!