शादी समारोह में लगे फव्वारे को देखने के बाद गांव वालों ने उसमें बर्तन धोना शुरु कर दिया, वीडियो वायरल

यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- कभी-कभी गांव में शादी के दौरान कुछ भी सजावट नहीं करनी चाहिए. इससे नुकसान ही होता है. देखा जाए तो ये वीडियो बहुत ही ज्यादा फनी है. सोशल मीडिया पर यह बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

शादी ब्याह के मौके पर  लोग सजावट को बहुत ही ज्यादा तवज्जो देते हैं. इससे शादी की शोभा बढ़ जाती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक भयंकर वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव में एक शादी के दौरान एक फव्वारा लगाया गया. फव्वारा देखकर जनता उसमें बर्तन धोने लगी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है. वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हैं. कई लोग इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि हमें कभी-कभी फव्वारा नहीं भी लगाना चाहिए.

देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को ट्विटर पर @JaikyYadav16 नाम के यूज़र ने शेयर किया है. वीडियो देखकर लग रहा है कि ये किसी गांव का है. शादी को खास बनाने के लिए डेकोरेशन के तौर पर पानी का फव्वारा लगाया गया था. लेकिन सारी सजावट की धज्जियां उड़ने लगी जब लोगों ने फव्वारे में बर्तन धोना शुरू कर दिया. वायरल हो रहे इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- कभी-कभी गांव में शादी के दौरान कुछ भी सजावट नहीं करनी चाहिए. इससे नुकसान ही होता है. देखा जाए तो ये वीडियो बहुत ही ज्यादा फनी है. सोशल मीडिया पर यह बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शामिल हुईं श्लोका अंबानी

Featured Video Of The Day
Elvish Yadav के घर पर फायरिंग का EXCLUSIVE CCTV VIDEO | BREAKING NEWS