पीएम मोदी के साथ मिलने के बाद ब्रिटेन के पीएम ने ट्विटर पर हिन्दी में लिखा- ''एक मज़बूत दोस्ती''

वायरल हो रहे इस ट्वीट को 60 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- हिन्दी देखकर दिल गदगद हो गया. वहीं इस ट्वीट को देखने के बाद एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा ट्वीट है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

ऋषि सुनक इस समय इंग्लैंड के पीएम हैं. वो एक भारतवंशी हैं. ब्रिटेन के इतिहास में पहली बार कोई भारवंशी पीएम बना है. सोशल मीडिया पर वो कई दिनों से चर्चा में हैं. अभी हाल ही में दुनिया भर के तमाम नेतागण जी20 में हिस्सा लेने इंडोनेशिया पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान भारतीय पीएम और इंग्लैंड के पीएम ऋषि सुनक की मुलाक़ात भी हुई. इस मुलाक़ात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी. सबसे दिलचस्प बात ये रही है कि ऋषि सुनक ने हिन्दी में ट्वीट कर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ट्वीट देखें

ट्वीट में देखा जा सकता है कि इंग्लैंड के पीएम ऋषि सुनक ने हिन्दी और अंग्रेजी में लिखा है.- एक मज़बूत दोस्ती! सोशल मीडिया पर यह ट्वीट लोगों को पसंद आ रहा है. इस ट्वीट पर लोग कमेंट कर रहे हैं. 

वायरल हो रहे इस ट्वीट को 60 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- हिन्दी देखकर दिल गदगद हो गया. वहीं इस ट्वीट को देखने के बाद एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा ट्वीट है.

वीडियो देखें- ग्रेटर नोएडा में पालतू कुत्ते ने बच्चे को काटा, लगे 4 इंजेक्शन

Featured Video Of The Day
Taliban ने Qatar में Shehbaz सरकार की लगाई 'लंका', Durand Line पर Pakistan की हार! Mullah Yaqoob