अफगानिस्तान की इस लड़की ने तालिबान के आगे झुकने से मना कर दिया, कहा- मुझे आज़ादी चाहिए

आज विश्व बेटी दिवस यानी वर्ल्ड डाउटर्स डे है. इस मौके पर पूरी दुनिया सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट कर रही है. वहीं अफ़ग़ानिस्तान की बेटियां अपने अधिकारों के लिए लड़ रही हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

आज विश्व बेटी दिवस यानी वर्ल्ड डाउटर्स डे (World Daughters Day) है. इस मौके पर पूरी दुनिया सोशल मीडिया (Viral on Social Media) पर सेलिब्रेट कर रही है. वहीं अफ़ग़ानिस्तान की बेटियां (Afghanistan Girl Protesting) अपने अधिकारों के लिए लड़ रही हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अफगानिस्तान की एक बेटी पढ़ने के लिए ज़िद कर रही है. उसका वीडियो देखकर हर कोई भावुक हो रहा है. उस वीडियो पर दुनिया भर से कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. गौरतलब है कि अफगानिस्तान में पिर से तालिबानी हुकूमत आने से महिलाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो देखें

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लड़कियां अपने अधिकारों को लेकर सरकार के विरुद्ध अपनी बात रख रही है. इस वीडियो में एक लड़की है जो अपने अधिकारों को लेकर तालिबान सरकार से सवाल कर रही है. ये वीडियो एक उम्मीद है. इस वीडियो में लड़की कह रही है- मैं पढ़ना चाहती हूं. मैं देश के विकास में भागीदार बनना चाहती हूं. मुझे एक मौका की ज़रूरत है. शिक्षा की मदद से मैं बहुत कुछ कर सकती हूं. इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि ये लड़की तालिबान शासक को चुनौती दे रही है.

Advertisement

इस वीडियो को @bsarwary नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक करीब 74 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं हज़ारों लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. इस वीडियो में लड़की कहती है- 'आज की लड़कियां कल मां बनेंगी, अगर वो शिक्षित नहीं हुईं तो अपने बच्चों को क्या सिखाएंगी. मैं नए ज़माने की हूं, मैं सिर्फ़ खाना-पीना और सोना नहीं चाहती. मैं स्कूल जाना चाहती हूं और मेरे देश के विकास के लिए कुछ करना चाहती हूं.'

Advertisement

ये वीडियो वाकई में मर्मस्पर्शी है. वायरल हो रहे वीडियो में पूरी दुनिया के लिए एक ख़ास संदेश है. इस वीडियो की मदद से लड़की इंसाफ़ चाहती है. आपको ये स्टोरी कैसी लगी, हमें कमेंट करके बताइएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Comedian Kapil Sharma और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी | Breaking News