पानी में खेलती इस Seal को देख भूल जाएंगे डॉल्फिन की मस्ती, नकल उतारते हुए लूटा टूरिस्ट का दिल

क्या आपने कभी किसी सील को डॉल्फिन की तरह टूरिस्ट फ्रेंडली होते हुए और रिस्पॉन्ड करते करते देखा है. अगर आपका जवाब न है तो इस वायरल वीडियो को देखना तो बनता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
लड़की के साथ मस्ती करती सील.

पानी में मस्ती करती हुई डॉल्फिन के वीडियोज आपने अक्सर देखे ही होंगे. डॉल्फिन ह्यूमन फ्रेंडली होती हैं. इतना ही नहीं डॉल्फिन को ट्रेंड कर कई वॉटर शोज भी तैयार किए जाते हैं. जो बड़े-बड़े वॉटर पार्क में आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी सील को डॉल्फिन की तरह टूरिस्ट फ्रेंडली और ह्यूमन्स को रिस्पॉन्ड करते हुए देखा है. अगर आपका जवाब न है, तो हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

सील और सैलानी की मस्ती

इंस्टाग्राम पर वायरल हॉग नाम के इंस्टा हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक सील और एक सैलानी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो की दिलचस्प बात ये है कि सैलानी जिस तरह से एक्ट कर रही है, सील भी उसी तरह से उसकी नकल करते हुए रिएक्शन दे रही है. आमतौर पर इतना फ्रेंडली बिहेवियर वॉटर एनिमल्स में डॉल्फिन का ही देखा जाता है, लेकिन सील का इस तरह से मस्ती करना सैलानियों समेत सोशल मीडिया यूजर्स को भी खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करने वाले अकाउंट वायरल हॉग ने कैप्शन में लिखा है कि, 'एक्वेरियम में आने वाले गेस्ट का हार्बर सील खुशी खुशी स्वागत करते हुए.'

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सील की खुशी

इस वीडियो को देखने वाले सोशल मीडिया यूजर्स इसे एक खुशमिजाज सील बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'सील खुद को इंजॉय कर रही है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ये वीडियो बहुत क्यूट है.' एक अन्य यूजर ने इस बात का दुख भी जताया कि, जानवर इंसानों की खुशी में कितना खुश होते हैं, लेकिन हम उन्हें अपने फायदे के लिए नुकसान पहुंचाते हैं. इस क्यूट से वीडियो को देखकर बहुत से यूजर्स दिल का इमोज बनाकर भी खुशी जता रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें- जब एयरपोर्ट पर पैपराजी ने धीरे चलने को कहा तब थकी हुई कियारा आडवाणी ने कही यह बात

Advertisement

Featured Video Of The Day
BPSC छात्रों पर पटना में लाठी चार्ज को लेकर दिल्ली में JDU दफ्तर का घेराव