तारा सुतारिया के इंस्टाग्राम वर्सेस रियलिटी वाले पोस्ट की हो रही खूब चर्चा, जानिए आखिर एक्ट्रेस ने ऐसा किया क्या

अक्सर लोग ऐसी तस्वीरें भी पोस्ट करते हैं, जो वो असल में होते नहीं. तस्वीरों में अक्सर जो चेहरा नजर आता है,असलियत कुछ और ही होती है. यानी मेकअप और फिल्टर यूज कर लोग रियालिटी से अलग तस्वीर शेयर करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
तारा सुतारिया ने दिखाया असलियत और इंस्टाग्राम में अंतर

ये दौर सोशल मीडिया का दौर है. हर एक्टिविटी चाहे वो कहीं सैर-सपाटा करना हो या फिर कहीं रेस्तरां में किसी डिश का मजा लेना हो या फिर किसी दोस्त की शादी में एन्जॉय कर रहे हों, सोशल मीडिया पर हर अपडेट देना जैसे रीति बन गई है. अक्सर लोग ऐसी तस्वीरें भी पोस्ट करते हैं, जो वो असल में होते नहीं. अक्सर तस्वीरों में जो चेहरा नजर आता है, असलियत कुछ और ही होती है, यानी मेकअप और फिल्टर यूज कर लोग रियालिटी से अलग तस्वीर शेयर करते हैं. कुछ इसी बात को एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया है, जो इस समय काफी वायरल हो रहा है.

यहां देखें पोस्ट

एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. तारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें पोस्ट कर लिखा है, 'इंस्टाग्राम वर्सेस रियालिटी. पहली तस्वीर में वह फुल मेकअप किए बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वो बिना मेकअप के सिंपल लुक में सोती हुई दिख रही हैं.

Advertisement

Advertisement

एक दूसरे पोस्ट में एक्ट्रेस ब्लैक वन ऑफ शोल्डर टॉप में मेकअप के साथ नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वो मेकअप करवाती हुई अजीब का मुंह बना रही हैं. इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए भी उन्होंने लिखा है, 'इंस्टाग्राम वर्सेस रियलिटी.'

Advertisement

भारत की Thomas Cup की जीत पर यह IAS अधिकारी हुआ ट्रोल, क्रिकेटर ने लगाई फटकार, कहा- 'ये तो है सरासर अपमान'

Advertisement


तारा सुतारिया के इन पोस्ट्स पर खूब चर्चा हो रही है और ये खूब वायरल हो रहे हैं. अक्सर कहा जाता है कि मनोरंजन जगत के सितारे कैमरे के आगे कुछ और होते हैं और पीछे कुछ और होते हैं. जब खुद इंडस्ट्री से जुड़े लोग ही इस बात का इजहार करें, तो फिर इस पर मुहर लग जाती है. हाल ही में अक्षय कुमार ने भी एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने यही बात कही थी, कि कैसे लड़कियां कैमरा ऑन होने ही बिल्कुल बदल जाती हैं.

देखें वीडियो- अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और शनाया कपूर ने साथ बिताया क्‍वालिटी टाइम 

Featured Video Of The Day
Chalapathi Maoist Encounter: Wife के साथ एक Selfie ने खोद दी खूंखार Naxali चलपति की कब्र