माथे में चंदन लगाकर पूजा करते दिखे आमिर ख़ान और किरण राव, लोगों बोले- बॉयकॉट का नतीज़ा है

इस तस्वीर में आमिर खान अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने गले में गमछा और सिर पर नेहरु वाली टोपी लगाई हुई है. जींस और हुडी पहने एक्टर के माथे पर तिलक लगा हुआ है और उन्हें पूजा-अर्चना करते हुए देखा जा सकता है.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

आमिर ख़ान को हिन्दी सिनेमा का सबसे अनोखा एक्टर कहा गया है. वो हमेशा अनोखी फिल्मों पर काम करते हैं. अभी हाल ही में उनकी वाइफ से तलाक हो गया था. इसके बावजूद वो किरण राव के साथ अच्छा रिश्ता बना रखा है. अभी हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आमिर ख़ान की फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी ने अपने नए ऑफ़िस में काम शुरू किया. इस मौके पर उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी के साथ पूजा-अर्चना भी की. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल भी हो रही हैं. इंस्टाग्राम पर कई यूज़र्स इन फोटोज़ को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

तस्वीरें देखें

इन वायरल तस्वीरों में आमिर खान अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो कलश पूजा कर रहे हैं. किरण राव भी आमिर का साथ दे रही हैं. हालांकि, इन तस्वीरों पर यूज़र्स मानने को तैयार नहीं है. वो कमेंट कर रहे हैं.

आमिर ख़ान पारंपरिक ड्रेस में नज़र आ रहे हैं. इन तस्वीरों को ट्विटर पर भी शेयर किया गया है. @SumitkadeI नाम के यूज़र ने ट्विटर पर इन तस्वीरों को शेयर किया है. वहीं कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी हैं.

Featured Video Of The Day
Pakistan और Afghanistan क्यों है कट्टर दुश्मन? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon