ट्रेन के अंदर महिलाओं ने की आपस में लड़ाई, लोगों ने कहा- कोई तो मामला शांत करवा दो भाई

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोकल ट्रेन में महिलाएं आपस में झगड़ा कर रही हैं. एक दूसरे को मार रही हैं. कोई किसी को थप्पड़ मार रहा है तो कोई बाल खींच रहा है. यह पूरा वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

लोकल ट्रेन में आना जाना बहुत ही तकलीफदेह होता है. लोग बहुत ही परेशानियों के साथ लोकल ट्रेन की यात्रा करते हैं. मुंबई में कहा जाता है कि लोकल ट्रेन वहां की ज़िंदगी है. ऑफिस हो या कॉलेज, सभी लोग लोकल ट्रेन का सहारा लेते हैं. लोकल ट्रेन में यात्रा करने के दौरान सीट लूटने के लिए या खड़े रहने के लिए लोग आपस में उलझ जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं आपस में झगड़ा कर रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोकल ट्रेन में महिलाएं आपस में झगड़ा कर रही हैं. एक दूसरे को मार रही हैं. कोई किसी को थप्पड़ मार रहा है तो कोई बाल खींच रहा है. यह पूरा वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स इस पर कमेंट कर रहे हैं. साथ ही साथ इसे शेयर भी कर रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @RoadsOfMumbai नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इसे अभी तक 1 लाख 50 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर हज़ारों लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई यूज़र्स ने जमकर कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बड़ा ही खतरनाक वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये लोकल ट्रेन की खासियत है.

Advertisement

नोरा फतेही को मुंबई एयरपोर्ट पर कैजुअल आउटफिट में किया स्‍पॉट

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Bangladesh भागने वाला था सैफ का हमलावर, रेल टिकट न मिलने से प्‍लान हुआ Fail