इस पार्क में छिपा है एक कुत्ता, जिसका कोई नहीं है पता, खोजने वाले कहलाएं जीनियस

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक पार्क है. जहां हरियाली ही हरियाली है. इस कुत्ते के साथ एक बेंच भी है. बेंच के आस-पास एक कुत्ता भी हो सकता है. अगर आपकी नज़रें हैं तेज तो पार्क में छिपे कुत्ते के बारे में बताइए. वैसे क्या लगता है आपको. इस सवाह का हल 10 सेकंड में निकाल पाएं?

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Dog Hidden in Park: यूं तो सोशल मीडिया के समंदर में कई चीज़ें ऐसी देखने को मिल जाती है, जो सबसे अलग और ज़रा हटके है. कई लोगों को अच्छी चीज़ें मिल जाती है, वहीं कुछ लोगों के दिमाग का कैमिकल लोचा हो जाता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता छिपा हुआ है. इस कुत्ते को कोजने के लिए एक टीम लगी हुई है. हालांकि, ये बात मज़ाक के तौर पर कहा गया है. अगर आप एक जासूस बनना चाहते हैं तो इस पार्क में छिपे कुत्ते को खोज निकालिए.

पहले तस्वीर देखिए

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक पार्क है. जहां हरियाली ही हरियाली है. इस कुत्ते के साथ एक बेंच भी है. बेंच के आस-पास एक कुत्ता भी हो सकता है. अगर आपकी नज़रें हैं तेज तो पार्क में छिपे कुत्ते के बारे में बताइए. वैसे क्या लगता है आपको. इस सवाह का हल 10 सेकंड में निकाल पाएं?

देखिए इस तस्वीर में जो कुत्ता मौजूद है वो आपको बेंच के ठीक सामने हाथ रखने वाली जगह के बीच में एक छेद है, वहां मौजूद है.

तो DOG साहब यहां मौजूद हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर लोगों को हैरान कर रखी थी. वैसे आपको पता था कि कुत्ता यहां छिपा हुआ है. इस तरह की तस्वीरें हमें कई बार चौंका देती हैं. हैरान कर देती हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद कई लोग इसे शेयर भी करना चाहेंगे. मैं भी यही चाहता हूं. आप इस तस्वीर को शेयर करें और अपने दोस्तों को चैलेंज दें. ध्यान रहे कि आप उन्हें एक समयसीमा दे दें.

वीडियो देखें-

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 से ठीक पहले Khesari Lal Yadav को कौन सा बड़ा झटका लगा? | Chhapra | Top News