यूं तो इस दुनिया में एक से बढ़कर एक कार है, जो तकनीक, स्पीड के मामले में बेहतरीन है. मगर आज हम आपको एक ऐसी गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सबसे अलग है. इस कार की ख़ासियत ये है कि ये हवा के जरिए ही पानी बना लेती है. आप इस पानी को पी भी सकते हैं. इस कंपनी का नाम Watergen है. ये कंपनी एक ऐसी तकनीक विकसित कर चुकी है, जिसके ज़रिए चलती हुई गाड़ी में पानी बन जाता है. ये कंपनी इज़रायल में स्थित है. एनडीटीवी के संवाददता उमाशंकर सिंह की पूरी रिपोर्ट देखें.
इस रिपोर्ट में आप देख सकते हैं कि कैसे एक गाड़ी के अंदर एक मशीन फिट है. चलती हुई गाड़ी में ये हवा से पानी बना लेती है. देखा जाए तो इज़राएल एक ऐसा देश है, जहां संसाधनों की कमी है, मगर अपनी तकनीक के जरिए इज़रायल हमेशा आगे रहा है. अब सोचिए, यात्रा के दौरान ना आपको पानी ले जाने की जरूरत है और ना ही खरीदने की. चलती हुई गाड़ी से ही आपको पानी मिल सकता है.Watergen नाम की ये कंपनी गाड़ी के अलावा ऑफिस या सार्वजनिक जगहों पर भी ये व्यवस्था कर सकती है.
तेल से चलने वाली कार अगर हवा से पानी निकाल कर पिलाने लगे तो घर से ढोने या रास्ते में रुक कर पानी की बोतल ख़रीदने का झंझट ख़त्म! यही किया है इज़राइल की वाटरजेन कंपनी ने. SMV जयपुरिया भी है साथ जो इस तकनीक को भारत ला रही है.
'दृश्यम 2' रिव्यू : काश! 'दृश्यम' जितनी बढ़िया फिल्म होती...














