एक ऐसी गाड़ी जो हवा से पानी बनाती है, अब यात्रा के दौरान पानी ले जाने का झंझट खत्म, देखें ख़ास रिपोर्ट

तेल से चलने वाली कार अगर हवा से पानी निकाल कर पिलाने लगे तो घर से ढोने या रास्ते में रुक कर पानी की बोतल ख़रीदने का झंझट ख़त्म! यही किया है इज़राइल की वाटरजेन कंपनी ने. SMV जयपुरिया भी है साथ जो इस तकनीक को भारत ला रही है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

यूं तो इस दुनिया में एक से बढ़कर एक कार है, जो तकनीक, स्पीड के मामले में बेहतरीन है. मगर आज हम आपको एक ऐसी गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सबसे अलग है. इस कार की ख़ासियत ये है कि ये हवा के जरिए ही पानी बना लेती है. आप इस पानी को पी भी सकते हैं. इस कंपनी का नाम Watergen है. ये कंपनी एक ऐसी तकनीक विकसित कर चुकी है, जिसके ज़रिए चलती हुई गाड़ी में पानी बन जाता है. ये कंपनी इज़रायल में स्थित है. एनडीटीवी के संवाददता उमाशंकर सिंह की पूरी रिपोर्ट देखें.

इस रिपोर्ट में आप देख सकते हैं कि कैसे एक गाड़ी के अंदर एक मशीन फिट है. चलती हुई गाड़ी में ये हवा से पानी बना लेती है. देखा जाए तो इज़राएल एक ऐसा देश है, जहां संसाधनों की कमी है, मगर अपनी तकनीक के जरिए इज़रायल हमेशा आगे रहा है. अब सोचिए, यात्रा के दौरान ना आपको पानी ले जाने की जरूरत है और ना ही खरीदने की. चलती हुई गाड़ी से ही आपको पानी मिल सकता है.Watergen नाम की ये कंपनी गाड़ी के अलावा ऑफिस या सार्वजनिक जगहों पर भी ये व्यवस्था कर सकती है.

Advertisement

तेल से चलने वाली कार अगर हवा से पानी निकाल कर पिलाने लगे तो घर से ढोने या रास्ते में रुक कर पानी की बोतल ख़रीदने का झंझट ख़त्म! यही किया है इज़राइल की वाटरजेन कंपनी ने. SMV जयपुरिया भी है साथ जो इस तकनीक को भारत ला रही है.

Advertisement

'दृश्यम 2' रिव्यू : काश! 'दृश्यम' जितनी बढ़िया फिल्म होती...

Featured Video Of The Day
War News Hindi: North Korea का तानाशाह Kim Jong का क्या है Drone Plan