इज़राइल के एक बैंक में घुसा सांढ़, वीडियो देख लोगों ने कहा- बैंक में बैलेंस चेक करने आया होगा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बैंक के अंदर एक बैल आता है और कोहराम मचा कर चला जाता है. उसके पीछे कई कर्मचारी दौड़ते हैं और उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

सोशल मीडिया पर यूं तो कई फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो देखने के बाद हम चौंक जाते हैं, वहीं कुछ अन्य वीडियो होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें ऐसा लगता है कि ये क्या हो रहा है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इजराइल के एक बैंक में एक बैल घुस गया है, जिसे वहां के कर्मचारी पकड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बैंक के अंदर एक बैल आता है और कोहराम मचा कर चला जाता है. उसके पीछे कई कर्मचारी दौड़ते हैं और उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को @MeirLayosh नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है, जिसे लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.  इस वीडियो को 1 लाख 29 हज़ार लोगों ने देखा है. वहीं इस पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा- अपना बैंक बैलेंस चेक करने आया होगा. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में इस सांढ़ ने सबको परेशान कर दिया.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो- जन्माष्टमी के अवसर पर दिल्ली के पंजाबी बाग के इस्कॉन मंदिर में माधव बैंड की धुन और धूम

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Act पर सुनवाई के दौरान Supreme Court में क्या-क्या हुआ, याचिकाकर्ताओं ने बताया