गाड़ी की इंजन में छिपा था 6 फुट का सांप, वीडियो देखने के बाद आपका दिल दहल जाएगा

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लंबा खतरनाक अजगर बड़े आराम से कार के इंजन में छिपा हुआ है. सुरक्षाकर्मियों ने बहुत ही आसानी से इसे निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप गाड़ी की इंजन में छिपा है. इस सांप को देखने के बाद दिल पूरी तरह से दहल जाएगा. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो दक्षिणी दिल्ली का है. कार मालिक ने जैसे ही इंजन खोला, तुरंत सांप मिल गया. इसके बाद तुरंत वन अधिकारियों को सूचना देकर इसे बाहर निकाला.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लंबा खतरनाक अजगर बड़े आराम से कार के इंजन में छिपा हुआ है. सुरक्षाकर्मियों ने बहुत ही आसानी से इसे निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

कई बार ऐसा होता है जब सांप हमारे घर में आ जाते हैं या फिर गाड़ियों में घुस जाते हैं. ऐसे में हमें बहुत ही सावधानी के साथ रहने की जरूरत है. सोशल मीडिया पर अभी आपने देखा कि एक गाड़ी की इंजन में 6 फुट का लंबा सांप मौजूद है. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूज़र्स ने कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही खतरनाक लग रहा है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- डर लग रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India China Land Dispute: चीन के मुद्दे पर Rahul Gandhi का सरकार से सवाल, क्या कहा सुनिए...