19 साल के लड़के को 2 फीट 10 इंच लंबी महिला से हुआ प्यार, कहा- दिल से प्यार है, कद से नहीं!

किसी ने सच ही कहा है कि प्यार अंधा (Love Story) होता है. प्यार करने का मतलब आत्मा से परमात्मा का मिलन होता है. ये न धर्म देखता है, न जात देखता है और ना ही रूप. बस हो जाता है. इस संसार में प्यार करने वालों के लाखों उदाहरण हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

किसी ने सच ही कहा है कि प्यार अंधा (Love Story) होता है. प्यार करने का मतलब आत्मा से परमात्मा का मिलन होता है. ये न धर्म देखता है, न जात देखता है और ना ही रूप. बस हो जाता है. इस संसार में प्यार करने वालों के लाखों उदाहरण हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही कपल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेइंतहा प्यार करते हैं. इस प्यार की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि लड़के की उम्र 19 साल की है और लड़की की उम्र 33 साल. अमूमन प्यार में (True Story of Sassee Cassee) उम्र भी मायने नहीं रखते हैं. इस प्यार की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि लड़के की लंबाई 5 फीट 7 इंच है और लड़की की हाइट 2 फीट 10 इंच. जी हां, ये सच है. आइए, इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

वीडियो देखें

nypost की एक ख़बर के मुताबिक, ये कहानी अमेरिका की है. जहां 32 साल की सैसी केसी (Sassee Cassee) और 19 साल के ब्लेक का प्यार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, सैसी एडल्ट वीडियोज (Smallest stripper videos) में काम करती हैं और बार में स्ट्रिपर के तौर पर भी नौकरी करती हैं.

19 साल के ब्लेक (Blake) सैसी से बेहद प्यार करता है. इस मामले पर ब्लेक बताता है कि छोटा कद, और ज्यादा उम्र जैसी तमाम बातों से भी उन्हें फर्क नहीं पड़ता है. हम बस प्यार करते हैं. लोग ट्रोल भी करने की कोशिश करते हैं, मगर उससे फर्क नहीं पड़ता है.

Advertisement

अपने प्यार के बारे में सैसी बताती हैं कि हमारी मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान हुई, उसके बाद सोशल मीडिया पर हम जुड़ रहे. उसके बाद हम एक दूसरे को जानने लगें. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Case में आज सुनाई जाएगी सजा | Sopore: सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़ | UP: हिंट एंड रन