देश आज मना रहा 76वां स्वतंत्रता दिवस या 75वां? उलझन क्यों? जानें- हर पहलू

पिछले साल ही प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का ऐलान किया था. ऐसे में लोगों को फिर भी कन्फ्यूजन है कि देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है या 76वां?

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
आज देश आजादी का 76वां दिवस मना रहा है.
नई दिल्ली:

आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. साथ ही आज देशभर में 76वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है. आज ही के दिन यानी 15 अगस्त, 1947 को देश अंग्रेजों के चंगुल से आजाद हुआ था. इसके लिए लाखों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया था. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नौवीं बार ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से तिरंगा लहराया और देश को संबोधित किया.  पीएम ने अपने संबोधन में आजादी के अमृतकाल की चर्चा करते हुए 2047 तक विकसित भारत की तस्वीर खींची और लोगों से पांच प्रण लेने का आह्वान किया. 

पिछले साल ही प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का ऐलान किया था. ऐसे में लोगों को फिर भी कन्फ्यूजन है कि देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है या 76वां?

Advertisement

दूर करें कन्फ्यूजन:

दरअसल, ऐसा कन्फ्यूजन गिनने में हो रही गलती के कारण हुआ है. बता दें कि 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था. इस लिहाज से पहला स्वतंत्रता दिवस यानी आजादी का पहला दिन 15 अगस्त, 1947 था, जबकि 15 अगस्त, 1948 को दूसरा स्वतंत्रता दिवस हुआ.  1956 में यह 10वां, 1966 में 20वां, 1976 में 30वां, 1986 में 40वां, 1996 में 50वां, 2006 में 60वां, 2016 में 70वां और 2022 में यह 76वां हुआ. आज देश आजादी का 76वां  दिवस मना रहा है.

Advertisement

वीडियो : पीएम मोदी बोले- इन तीन बड़ी चुनौतियों से जूझ रहा है देश, साथ मिलकर लड़ना होगा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Tejashwi Yadav का Waqf दांव, BJP का नमाजवादी, बिहार में हिंदू-मुस्लिम संग्राम?