Social Media Viral Video: भारत एक जुगाड़ प्रधान देश है. यहां हर मौके के लिए कोई न कोई जुगाड़ है. सरकार बनानी हो, गिरानी हो, बाइक चलानी हो, फ्री में खाना खाना हो, हर जगह जुगाड़ चलता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद आप पूरी तरह से दंग हो जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर 1-2 या 3 लोग नहीं बल्कि पूरे 7 लोग बैठे थे. 1 पुरुष, दो महिलाएं और 4 बच्चे. जी हां, ये सच है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जुगाड़ तकनीक का अथक प्रयास किया जा रहा है. कैसे एक बाइक के साथ अन्याय हो रहा है. अमूमन लोग बाइक पर 2 ही लोग बैठते हैं, मगर दुर्भाग्य से इस बाइक पर 7 लोग बैठ गए हैं और आसानी से रोड पर चल भी रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को supriyasahuias ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो को 12 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- ये देश कब सुधरेगा? जान की बाजी लगाकर ये लोग रोड पर चल रहे हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इन लोगों पर केस होना चाहिए.