Watch: टाइगर सूट पहन Everest Marathon में दौड़ा 59 साल का फोटोग्राफर, Video हुआ वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो में 59 साल के वन्यजीव फोटोग्राफर पॉल गोल्डस्टीन टाइगर सूट पहने एवरेस्ट मैराथन पर चढ़ाई करते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने ऐसा लुप्तप्राय बंगाल टाइगर के लिए पैसे इक्कठे करने के उद्देश्य से किया है, ताकि वो टाइगर को बचाने में मदद कर सकें.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. हाल ही में ऐसा ही कुछ वायरल हुआ है, जिसे देखकर हर कोई दंग है. दरअसल, एवरेस्ट मैराथन पर चढ़ाई का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. यह वीडियो यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के वन्यजीव फोटोग्राफर (Wildlife Photographer) की बताई जा रही है, जिन्होंने मई के अंतिम रविवार को टाइगर सूट पहने एवरेस्ट मैराथन पर चढ़ाई की. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में 59 साल के वन्यजीव फोटोग्राफर पॉल गोल्डस्टीन टाइगर सूट पहने एवरेस्ट मैराथन पर चढ़ाई करते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने ऐसा लुप्तप्राय बंगाल टाइगर (Endangered Bengal Tiger) के लिए पैसे इक्कठे करने के उद्देश्य से किया है, ताकि वो टाइगर को बचाने में मदद कर सकें. बताया जा रहा है कि बंगाल के बाघों के संरक्षण के लिए पॉल गोल्डस्टीन ने वर्थ मोर अलाइव (worth more alive) अभियान के जरिये अब तक लगभग 2 करोड़ रूपये इक्कठे किए हैं.

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो पॉल गोल्डस्टीन अपने अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वे टाइगर सूट पहने ट्रेकिंग (tracking) करते नजर आ रहे हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'एवरेस्ट मैराथन एक मैराथन, स्प्रिंट नहीं बल्कि आधे रास्ते से अधिक है.' वीडियो देख यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं इस पोस्ट को यूजर्स बहुत पसंद भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स गोल्डस्टीन के जज्बे को सलाम कर रहे हैं, तो कुछ उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

इस दूसरे वीडियो में मैराथन की शुरुआत से पहले पॉल गोल्डस्टीन कह रहे हैं, 'क्या यह एवरेस्ट पर एक मूर्खतापूर्ण पलायन (foolish escape) है? शायद हां. यह बेहद कठिन होने वाला है. अब हम पूरे रास्ते चल चुके हैं. हमें इस पर मैराथन दौड़ना है.  यह मुश्किल होने वाला है. यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है.' वहीं इस वीडियो में पॉल गोल्डस्टीन दान देने वाले लोगों को धन्यवाद दिया है.

Advertisement

शशि थरूर ने शेयर किया 'वर्ड ऑफ एरा', सोशल मीडिया पर छिड़ी नई चर्चा

गोल्डस्टीन की वेबसाइट की मानें तो इस साल मई के अंतिम सप्ताह तक पॉल गोल्डस्टीन ने बंगाल के बाघों के संरक्षण के लिए वर्थ मोर अलाइव अभियान के जरिये 200,000 पाउंड से अधिक की कमाई की है. बताया जा रहा है कि टाइगर सूट पहनकर उन्होंने अब तक कुल 19 मैराथन कवर की हैं. बता दें कि हर साल 29 मई को एवरेस्ट मैराथन आयोजित किया जाता है. 

देखें वीडियो- नीले रंग की ड्रेस में नज़र आईं गौरी खान
 

Featured Video Of The Day
GST Council Meeting: Popcorn पर GST को लेकर विवाद, काउंसिल ने दी सफाई; जानें क्या हुआ सस्ता-महंगा