नींद में बड़बड़ाते और चलते तो देखा था, लेकिन इन्होंने तो खुद के नकली दांत ही निगल लिए

आपने आज तक लोगों को नींद में बड़बड़ाते या चलते देखा होगा, लेकिन हाल ही में एक शख्स ने नींद में अपने नकली दांत (Artificial Teeth) ही निगल लिए. पढ़ें क्या है पूरी माजरा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सोते समय शख्स ने निगल लिए खुद के नकली दांतों का सेट, फेफड़ों में जाकर फंसे और फिर..

Man Swallows Dentures Teeth In Sleep: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है, जिसके बारे में जानकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. आपने आज तक लोगों को नींद में बड़बड़ाते या चलते देखा होगा, लेकिन हाल ही में एक शख्स ने नींद में ऐसा काम कर दिया, जिसके बारे में जानकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. दरअसल, एक शख्स ने सोते समय अपने नकली दांत (Artificial Teeth) ही निगल लिए. हैरान करने वाले बात तो ये है कि, शख्स ने जो नकली दांत निगले थे, वो उसके फेफड़े में जा फंसे और फिर...

गजब:- 64 साल की महिला के दिमाग में मिली ऐसी चीज, देखकर डॉक्टर्स के भी उड़ गए होश

नींद में शख्स ने निगले नकली दांत

इन दिनों आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 52 वर्षीय शख्स ने सोते समय खुद के नकली दांत ही निगल लिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स का दिमाग भी चकरा गया है. हर कोई बस यही जानना चाहता है कि, आखिर कोई अपने दांत किसी टॉफी की तरह निगल कैसे सकता है. बताया जा रहा है कि, दांत निगलने के बारे में शख्स को तब पता चला जब उनकी हालत बिगड़ना शुरू हुई. इसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. 

गजब:-  डॉक्टरों ने बड़ी आंत से निकाली 25 इंच की ईल, शख्स की इस करामात को जान लोगों ने पकड़ लिया माथा

Advertisement

दांत फंसने से लगातार आ रही थी खांसी 

बताया जा रहा है कि, फेफड़ों में फंसे दांतों के कारण शख्स को लगातार खांसी आने लगी, जिसके बाद परिजन उन्हें पास के किम्स आइकॉन (KIMS ICON) अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों को फेफड़े की सर्जरी करनी पड़ी. जानकारी के अनुसार, 52 वर्षीय यह शख्स एक स्थानीय कर्मचारी है, जो पिछले दो से तीन सालों से एक नकली डेंटल सेट का इस्तेमाल कर रहा था. हालांकि, समय के साथ-साथ दांतों का सेट थोड़ा ढीले होता रहा. ऐसे में एक दिन गहरी नींद के दौरान शख्स ने अनजाने में डेंटल सेट ही निकल गया, जो उसके दाहिने फेफड़े में फंस गए.

Advertisement

गजब:-  MP के सतना में हुई 21 साल के तोते की सर्जरी, 98 ग्राम के 'बेटू' का 2 घंटे चला ऑपरेशन, ऐसे निकाला 20g का ट्यूमर

Advertisement

डॉक्टरों को करनी पड़ी फेफड़ों की सर्जरी

डॉक्टरों के मुताबिक, X-ray और CT scan में फेफड़े में डेंटल सेट फंसा हुआ दिखा, जिसके बाद एनेस्थीसिया के तहत ब्रोंकोस्कोपी करके दांत निकालने का फैसला किया गया. बताया जा रहा है, फेफड़ों में दांतों के सेट के कारण सांस लेने वाले मार्ग में चोट लगने और घाव होने का खतरा मंडरा रहा था. इस बीच मेडिकल टीम ने किसी तरह दांत को सफलतापूर्वक निकाल ही लिया. डॉक्टरों की मानें तो अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है. 

Advertisement

गजब:- IndiGo एयरलाइन्स के पैसेंजर के साथ फ्लाइट में हुआ कुछ ऐसा, देख लोगों की निकल गईं चीखें

पेट में निकला बालों गुच्छा 

इसी तरह पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां पेट दर्द से परेशान एक महिला के पेट से डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी कर पेट से दो किलो बाल का गुच्छा निकाला था. यह मामला बरेली के महाराणा प्रताप जिला अस्पताल  का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, पेट दर्द से आराम पाने के लिए महिला पहले प्राइवेट अस्पताल में इलाज के चक्कर में लाखों रुपये खर्च कर चुकी थी.

ये भी देखें:- YouTuber ने बनवा डाला एक पूरा 'शहर' 

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat