भारत में 500 नए हेल्थ एटीएम का शुभारंभ, लोगों को मिलेगी बेहतरीन सुविधाएं

ये हेल्थ एटीएम बढ़िया कैमरे और टच-स्क्रीन के साथ डिज़ाइन किए गए हैं और कुछ ही मिनटों में बिमारियों से सम्बंधित 60 से अधिक पैरामीटर्स का पता लगा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

देश की स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति लाने के मक़सद से 'योलो हेल्थ फाउंडेशन' और 'हेल्थ एटीएम इंडिया' मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों के साथ मिलकर 500 नये हेल्थ एटीएम लॉन्च करने जा रही है l ये हेल्थ एटीएम जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाएंगे.

ये हेल्थ एटीएम बढ़िया कैमरे और टच-स्क्रीन के साथ डिज़ाइन किए गए हैं और कुछ ही मिनटों में बिमारियों से सम्बंधित 60 से अधिक पैरामीटर्स का पता लगा सकते हैं.

ग़ौरतलब है कि भारत के कुछ राज्यों में पहले से ही काफी संख्या में हेल्थ एटीएम स्थापित किए जा चुके हैं जिनमें पंजाब में 20, राजस्थान में 15, उत्तर प्रदेश में 250, अरुणाचल प्रदेश में 100, एवं अफ्रीका और मध्य पूर्व में 1000 से ज्यादा हेल्थ एटीएम हैं. इन एटीएम में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और चिकित्सा उपकरण हैं, जो विस्तृत स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग जैसी विभिन्न सेवाएं प्रदान करते हैं. 

योलो हेल्थ फाउंडेशन के संस्थापक और चेयरमैन विनायक कुमार ने बताया कि लेटेस्ट हेल्थ एटीएम की स्थापना के साथ, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं से लोग आसानी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन एटीएम से उपयोगकर्ता अपनी जरूरत के हिसाब से स्वास्थ्य सेवा का चयन बस टचस्क्रीन इंटरफेस से कर सकते हैं और कुछ ही सेकंड्स में एटीएम दिए गए डेटा के आधार पर तत्काल स्वास्थ्य रिपोर्ट देता है. 24*7 उपलब्धता और ईजी टू यूज इंटरफेस के साथ योलो हेल्थ एटीएम स्वास्थ्य की देखभाल को आसान बनाता है. विनायक कुमार ने कहा कि “हमारे इनोवेटिव हेल्थ एटीएम के साथ, हम विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारियों को समय पर पता करने की कठिनाइयों को ख़त्म कर रहे हैं और लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र में सशक्त बना रहे हैं.

Featured Video Of The Day
GST Price Cut: Mobile से लेकर Milk तक GST घटा..आपका कितना फायदा? | New GST Rates 2025 | PM Modi
Topics mentioned in this article