अजगरों के साथ सूटकेस में बंद हो जाती है ये बच्ची, करती है उन्हें बच्चों की तरह प्यार, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपकी आंखें फटी रह जाएंगी. इस वीडियो में एक छोटी बच्ची को कई अजगरों के साथ खेलते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अजगरों के साथ सूटकेस में बंद हो जाती है ये बच्ची

सांप और अजगर ऐसे जीव हैं, जिनका नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. सांप के पास जाना तो दूर सांप को दूर से देखकर ही लोग भाग खड़े होते हैं. अजगर भी सांप की श्रेणी में ही रखा जाता है. बहुत से लोग ऐसे हैं जो सांपों और अजगरों को किसी पालतू जीव की तरह अपने घरों में रखकर उन्हें पालते हैं और वो उनके साथ बिलकुल ऐसे रहते हैं, जैसे वो उनके परिवार के सदस्य हों. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपकी आंखें फटी रह जाएंगी. इस वीडियो में एक छोटी बच्ची को कई अजगरों के साथ खेलते हुए दिखाया गया है. वो उनके साथ ऐसे खेल रही है, जैसे वो अजगर असली नहीं बल्कि उसका खिलौना हैं. 

5 से 8 साल की यह बच्ची भले ही असल में अजगरों के साथ सूटकेस में सफर न करती हो, लेकिन कुछ देर के लिए ही अजगरों के साथ सूटकेस में बंद होना भी अपने आप में हैरान करने वाला है. कोई ये बात सोच भी नहीं सकता कि कोई अजगरों और सांपों के साथ सोता भी होगा. पर यह बच्ची अजगर के साथ खेलती भी है और उसके साथ सोती भी है. उनसे डरना तो बहुत दूर वह उनके साथ अपने दोस्त या छोटे भाई बहन जैसा बर्ताव करती है.

देखें Video:

इस बच्ची का नाम एरियाना है. यह बॉल पायथन प्रजाति के अजगरों के साथ खेलती और सोती है. उसके पास एक या दो नहीं बल्कि कई अजगर हैं. उसके बिस्तर पर उसके साथ सांप ऐसे रहते हैं जैसे कि बिखरे हुए कपड़े. इस वीडियो में एरियाना ने लिखा है, मैं इसी तरह अपने बॉल पायथन के साथ सफर करती हूं. वे बहुत ही सुरक्षित और आरामदायक हैं. चाहे छोटा सफर हो या फिर लंबा, मैं यह सुनिश्चित करती हूं कि मेरे सांपों का अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है.

बच्ची ने अजगरों के बारे में और भी जानकारी देते हुए बताया कि, बॉल पायथन बहुत ही शानदार होते हैं. अगर आप ठीक से रख पाएं. उनके लिए हवा की आवाजाही सही होनी चाहिए, तापमान एक जैसा होना चाहिए और किसी तरह का दबाव का वातावरण नहीं होना चाहिए. यही उन्हें खुश रखने की किंजी है. आप अपने रेंगने वाले जानवरों के साथ कैसे सफर करते हैं...?

ये भी पढ़ें: रसगुल्ला और डामर कह कर बुलाती हैं... क्लास की लड़कियों से परेशान हुए लड़के, लेटर लिख प्रिंसिपल को रोया दुखड़ा!

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
PM Modi का 'प्रेरणा स्कूल' वडनगर में ही क्यों बना? Dharmendra Pradhan से समझें इसकी विशेषताएं
Topics mentioned in this article