Viral: इस नन्हें से कलाकार के दीवाने हुए लोग, जानिए क्यों वायरल हो रहा है इस 5 साल के बच्चे का Video

इन नन्हें से कलाकार का नाम अल्बर्टो कार्टुकिया सिंगोलानी बताया जा रहा है, जो पियानो पर उंगलियां फेरते ही जैसे कोई जादू कर देता है, इस खूबसूरत धुन और संगीत में लोग डूब जाते हैं, जैसा कि वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Viral: 5 साल के इस नन्हें कलाकार के हुनर को देख हैरान रह गए इंटरनेट यूजर्स, Video हो रहा वायरल

इटली में बड़ी संख्या में दर्शकों के सामने मोजार्ट बजाते 5 साल के बच्चे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो को कई लोगों ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. इस नन्हें कलाकार का नाम अल्बर्टो कार्टुकिया सिंगोलानी बताया जा रहा है. पियानो पर उंगलियां फेरते ही जैसे यह कोई जादू करता है, इस खूबसूरत धुन और संगीत में लोग डूब जाते हैं, जैसा कि वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है.

यहां देखें वीडियो

वायरल वीडियो में 5 साल का यह नन्हा सा बच्चा मोजार्ट प्ले करता नजर आ रहा है. उसके आसपास के ढेरों लोग बैठकर खूबसूरत संगीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुत से लोग इस पल को अपने फोन में कैद कर रहे हैं. बच्चे की ये प्रतिभा नेटिजन्स को काफी इंप्रेस कर रही है. अपनी ही धुन में रमा नन्हा अल्बर्टो अपनी अनूठी प्रतिभा से लोगों को आश्चर्यचकित करता है.

Advertisement

Watch: 10 मंज़िला इमारत में लगी आग को बुझाने का Video हुआ वायरल, अब नहीं करना होगा फायर ब्रिगेड का इंतजार

Advertisement

ट्विटर यूजर्स खूबसूरत कमेंट कर इस नन्हें कलाकार की प्रशंसा कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, 'गजब का टैलेंट हैं.' जबकि एक यूजर ने उसके बचपने को लेकर चिंता जाहिर करते हुए लिखा, 'मुझे आशा है कि वे उसे एक बच्चा होने देंगे और उसे एक बच्चे के रूप में खेलने देंगे. मुझे नहीं पता कि किसी और ने गौर किया या नहीं, लेकिन उसके चेहरे पर बिल्कुल भी भाव नहीं थे और कई बार वह ऐसा लग रहा था जैसे वह ऊब गया हो'. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बच्चे के माता-पिता पेशेवर संगीतकार हैं. अल्बर्टो के मां के मुताबिक, वह स्कूल और खेलने के लिए काफी समय लेता है और टेलीविजन पर अपने पसंदीदा शो देखता है, उसे अभ्यास के लिए कभी मजबूर नहीं किया जाता.
 

Advertisement

यहां देखें- अक्षय कुमार और मानुषी ने फिल्‍म पृथ्‍वीराज का किया प्रमोशन

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला