खर्राटे मारकर सोते रहे मम्मी-पापा, बच्चा कर गया लाखों की शॉपिंग, अमेजन से मंगा डाले 2.5 लाख के खिलौने

Child orders toys on amazon: एक बच्चे ने अपने मम्मी-पापा के सो जाने के बाद उनके फोन से Amazon पर करीब 2.5 लाख रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक चित्र

Parents ke sone par bache ne ki online: तकनीक जहां एक तरफ ज़िंदगी आसान बना रही है, वहीं इसका गलत इस्तेमाल मुश्किलें भी बढ़ा रहा है. ऐसा ही कुछ अमेरिका में देखने को मिला, जब एक 5 साल के बच्चे ने अपने माता-पिता की नींद के दौरान कुछ ऐसा कर दिया, जिसे जानकर वे सन्न रह गए. दरअसल, इस मासूम बच्चे ने चुपके से अपने पैरेंट्स का फोन उठाया और Amazon पर करीब 2.5 लाख रुपये की ऑनलाइन (shocking amazon order) शॉपिंग कर डाली. 

जब 5 साल के बच्चे ने मचाई ऑनलाइन शॉपिंग में धूम (5 year old boy shopping amazon)

यह घटना न्यूयॉर्क की है, जहां एक कपल को तब झटका लगा, जब उन्होंने अपनी ऑर्डर हिस्ट्री चेक की. उन्हें पता चला कि उनके बेटे ने अकेले ही 3,000 डॉलर (लगभग ₹2.5 लाख) के खिलौने मंगवा लिए हैं. बच्चे की ऑर्डर लिस्ट किसी फेयरीटेल जैसी लग रही थी, जिसमें बेबी टॉय कार, इलेक्ट्रिक बाइक, गेमिंग एक्सेसरीज़ और कई खिलौने शामिल थे. इतना ही नहीं, उसके कार्ट में 700 डॉलर (लगभग ₹60,000) का और सामान पेंडिंग था, जो माता-पिता की तुरंत प्रतिक्रिया (mobile ka galat istemal) की वजह से ऑर्डर नहीं हो पाया.

बच्चा कर गया लाखों की शॉपिंग (son did online shopping while parents sleeping)

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बच्चे के माता-पिता उससे सवाल कर रहे हैं. बच्चा सोफे पर निश्चिंत बैठा होता है और उसके पापा कहते हैं, तुमने अमेजन पर सात कारें खरीद ली हैं. क्या तुम्हें पता है तुमने 3,000 डॉलर से ज्यादा खर्च किए हैं? तुम बहुत बड़ी मुसीबत में हो. वीडियो को देखकर यूज़र्स हैरान हैं, लेकिन साथ ही बहुत से लोग इस घटना को एक सीख के तौर पर भी ले रहे हैं. पैरेंट्स का कहना है कि जब वे ऑर्डर चेक कर रहे थे, तब उनका दिल बैठ गया.

Advertisement

अमेजन ऑर्डर देखकर उड़ गए होश (bacche ne ki shopping)

महिला ने लिखा, मैं Amazon को कॉल करके रो रही हूं और मेरे पति बैंक को कॉल करके. यह पहली बार नहीं है जब किसी बच्चे ने अनजाने में इतनी बड़ी खरीदारी कर दी हो. इससे पहले भी एक 5 साल की बच्ची ने अमेजन से करीब ₹3.3 लाख की शॉपिंग की थी. यह घटना एक चेतावनी है कि बच्चों को समय से पहले मोबाइल और टेक्नोलॉजी देना कितना खतरनाक हो सकता है. तकनीक की समझ जहां ज़रूरी है, वहीं पैरेंटल कंट्रोल और निगरानी उससे कहीं ज्यादा ज़रूरी हो जाती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Hyderabad: Telangana में भारी बारिश से गिरी दीवार, Car Showroom में भरा पानी..फंसे कर्मचारी |Weather