49 साल के पाकिस्तानी सांसद ने 18 साल की लड़की से की शादी, रोमांटिक वीडियो वायरल

पाकिस्तान के सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन (Dr Aamir Liaquat Hussain) इन दिनों ख़बरों की दुनिया में चर्चे में है. इसकी वजह ये है कि अभी हाल में उन्होंने 18 साल की सईदा दानिया शाह (Syeda Dania Shah) से शादी की है. ये इनकी तीसरी शादी है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

पाकिस्तान के सांसद डॉ. आमिर लियाकत हुसैन (Dr Aamir Liaquat Hussain) इन दिनों ख़बरों की दुनिया में चर्चे में है. इसकी वजह ये है कि अभी हाल में उन्होंने 18 साल की सईदा दानिया शाह (Syeda Dania Shah) से शादी की है. ये इनकी तीसरी शादी है. 18 साल की सईदा दानिया शाह और 49 साल के लियाकत हुसैन का एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे- वाकई में दोनों के बीच प्यार है.

देखें वायरल वीडियो

इस रोमांटिक वीडियो में देखा जा सकता है कि सईदा अपने पति के साथ मौजूद हैं. वो चुपके से वीडियो बना रही थीं. उस समय लियाकत हुसैन सो रहे थे. इस वीडियो के अलावा सईदा ने कई और फोटोज़ शेयर की हैं.

मेरे पति बचपन से ही मेरे आदर्श है

पोस्ट किए गए वीडियो में सईदा ने कैप्शन में लिखा है- ‘कल रात काशी ने मुझे दुल्हन बना दिया, बेहद ही खास पल था, मेरे पति बचपन से ही मेरे आदर्श हैं.'


सईदा ने इंस्टाग्राम पर कई और वीडियोज़ शेयर किए हैं. वर्तमान में इंस्टाग्राम पर उनके 18 हज़ार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

Advertisement

ये भी देखें: आलिया भट्ट ने NDTV से की खास बातचीत, कहा- बचपन से बनना चाहती थीं अभिनेत्री, झूठ पसंद नहीं

Featured Video Of The Day
BREAKING: IND VS PAK Match 2025 LIVE: Virat Kohli का विराट शतक, India ने Pakistan को 6 WKT से रौंदा