आपने अक्सर ऐसा देखा या सुना होगा कि, कई बार बच्चे खेल-खेल में कुछ चीजें अटक लेते हैं, जो कई बार उनकी जान पर बन आती है. कभी कुछ खेलने की चीजें तो कभी पत्थर या सिक्के. अक्सर ऐसे मामले जब सामने आते हैं, तो हैरान कर देते हैं, लेकिन क्या हो जब कोई बच्चा नहीं, बल्कि बड़ा ऐसा जानबूझकर कर रहा हो तो. हाल ही में एक ऐसा ही चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है, जिसके बारे में जानकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. बताया जा रहा है कि, एक 26 साल के लड़के ने शरीर में जिंक (zinc) की मात्रा बढ़ाने के लिए 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े निगल लिए.
दरअसल, हाल ही में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (Delhi's Sir Ganga Ram Hospital) में 26 साल के एक मरीज का अजोबीगरीब मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, अस्पताल में सर्जरी (surgery) के बाद डॉक्टरों (Doctors) ने मरीज (patient) के पेट से एक या दो नहीं, बल्कि 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े निकाले हैं. कहा जा रहा है कि, शरीर में जिंक की मात्रा बढ़ाने के लिए शख्स कुछ दिनों से ऐसा कर रहा था. मरीज के रिश्तेदारों के मुताबिक, कथित तौर पर वह मानसिक रोगी है और उसे सिक्के खाने की आदत है. बताया जा रहा है कि, पिछले 20 दिनों से अधिक समय से मरीज बार-बार उल्टी और पेट दर्द से परेशान था, जिसके बाद एक दिन मरीज के परिजन (patient's relatives) उसे इलाज के लिए सर गंगाराम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच (treatment) के दौरान पेट में कुछ अजीब सी वस्तु दिखाई दी. काफी जांच करने के बाद सिक्के (coins) और चुंबक (magnets) का पता चला.
अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर तरुण मित्तल (Dr. Tarun Mittal) ने बताया कि, एक्सरे में सिक्के जैसी चीजें दिखी, जिसके बाद मरीज के पेट का सीटी स्कैन किया गया, जिसमें सिक्कों और चुंबक के कारण आंत में रुकावट दिखी. यही वजह थी कि, डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी करने का फैसला लिया. बताया जा रहा है कि, सर्जरी के दौरान चुंबक और सिक्के छोटी आंत में दो अलग-अलग लूपों में मिले. मरीज के पेट में एक रुपये, दो रुपये और पांच रुपये के कुल 39 सिक्के मिले. यही नहीं इसके अलावा 37 चुंबक के टुकड़े भी सर्जरी की मदद से बाहर निकाले गए. मरीज को इलाज के सात दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.