3 साल के बच्चे ने बिना रुके बता डाले सभी मसालों और दालों के नाम, Video देख चकराया लोगों का सिर

सोशल मीडिया पर एक छोटे से बच्चे का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है, क्योंकि इस छोटे बच्चे को सभी तरह की दालों और मसालों के नाम बिल्कुल रटे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
3 साल के बच्चे ने बिना रुके बता डाले सभी मसालों और दालों के नाम

भोजन में इस्तेमाल होने वाली दालों और मसालों (spices and pulses) के नाम अगर सबसे ज्यादा किसी को याद होते हैं तो वो हैं महिलाएं. क्योंकि महिलाओं को ही घर का कामकाज़ संभालना होता है, फिर चाहे वो खाना बनाना हो या बाहर से सामान लाना, ज्यादातर घर के ऐसे काम महिलाएं ही करती हैं. इस वजह से पुरुषों को न तो सभी मसालों और दालों के नाम पता होते हैं और न ही उन्हें किचन के काम की ही ज्यादा कोई जानकारी होती है. लेकिन, सोशल मीडिया पर एक छोटे से बच्चे का एक वीडियो (Little Boy Video Viral) काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है, क्योंकि इस छोटे बच्चे को सभी तरह की दालों और मसालों के नाम बिल्कुल रटे हुए हैं.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बच्चे का नाम अबीर है और इसकी उम्र 3 साल है. सोशल मीडिया पर सोनिका भसीन ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनका बेटा अबीर आसानी से किराने की दुकान में मिलने वाली विभिन्न सामग्रियों का नाम बताते हुए दिखाई दे रहा है.

देखें Video:

Advertisement

इस छोटे से वीडियो में अबीर को मसालों और दालों जैसे तेज पत्ता, इलायची, और बड़ी इलाइची (काली इलायची) का नाम बताते हुए देखा जा सकता है और भी दिलचस्प बात यह है कि इस छोटे बच्चे को एक जैसी दिखने वाली दालों के बीच भी अंतर पता है. वह मसूर दाल, चना दाल, तूर दाल, और मूंग दाल का नाम बहुत ही सहजता से बता रहा है.

Advertisement

वीडियो को अबतक 84 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. हर कोई बच्चे के तेज़ दिमाग को देखकर हैरान है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, उसे चना और तूर दाल के बीच अंतर पता है, इसके लिए तो बच्चे को इनाम मिलना चाहिए. दूसरे ने लिखा, “कितना प्यारा !! वह मुझसे ज्यादा दाल और मसाला जानता है. मैं तो उन्हें पीली और नारंगी और काली दाल कहता था… ”.

Advertisement

'कच्चा बादाम' के बाद अब अमरूद विक्रेता का गीत हुआ वायरल

Featured Video Of The Day
Shefali Jariwala Demise: पुलिस ने शेफाली के पति पराग का बयान दर्ज किया | NDTV India
Topics mentioned in this article