3 गुजराती बहनें बनाती हैं स्वादिष्ट खाना, 80 रुपये में मिलता है हर किसी को भरपेट भोजन, वीडियो वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है वाकई में ये बहनें कमाल की हैं. भोजन में काफी चीज़ें हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इससे बढ़िया और सुंदर भोजन नहीं हो सकता है. 80 रुपये में लोगों को भरपेट भोजन मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

आज के समय में अच्छा भोजन मिलना मुश्किल है. सोचिए आपको 80 रुपये में भरपेट खाना मिल जाए तो क्या कहेंगे? देखा जाए वर्तमान समय में 1 समय का अच्छा भोजन 100 रुपये से ज्यादा का होता है. ऐसे में गुजरात की 3 बहनें स्वादिष्ट गुजराती भोजन बना कर लोगों को 80 रुपये में खिला रही हैं. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद लोग दंग हो रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि इतना सस्ता भोजन कैसे मिल रहा है. 

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तीन बहनें आपस में मिलकर स्वादिष्ट भोजन बना रही हैं. एक बहन रोटी बना रही है तो दूसरी दाल, तीसरी बहन दुकान संभाल रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शेयर किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को फेसबुक पर Denish Tanna ने शेयर किया है, जिसे 16 मिलियन लोगों ने देखा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है वाकई में ये बहनें कमाल की हैं. भोजन में काफी चीज़ें हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इससे बढ़िया और सुंदर भोजन नहीं हो सकता है. 80 रुपये में लोगों को भरपेट भोजन मिल रहा है.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार