Cute Baby Girl Video: दो से तीन साल की उम्र में जहां बच्चे अपना नाम तक नहीं बोल पाते हैं, वहां इस क्यूट बच्ची ने अपने पूरे खानदान से लेकर पूरे गांव, कस्बे, तहसील और जिला तक का नाम बता डाला. इस उम्र में आप और हम यह भी नहीं जानते थे कि खुद का कोई नाम भी होता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में जब इस बच्ची से बारी-बारी घरवालों, जगह और स्कूल का नाम पूछा गया, तो उसने फटाफट सब बता डाला. इस वायरल वीडियो में बच्ची का क्यूट अंदाज और इसकी नॉलेज लोगों को खूब एंटरटेन कर रही है. लोग इस वीडियो पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
बच्ची ने बताया खानदान से लेकर गांव तक का नाम (Cute Girl Video Viral)
इस वीडियो में एक महिला सिर पर पल्लू डाले इस क्यूट बच्ची से सबसे पहले पूछती है तेरा नाम क्या है? जिस पर यह अपना नाम लाडो बताती है. पापा का नाम- संदीप, मम्मी का नाम- छोटी मोटी, दादी का नाम- सुशीला, दादा का नाम- नेता पोता, बाबू का फूलचंद, मामा का नाम चिलावा-मलावा...इसके बाद यह क्यूट गर्ल गांव, तहसील, पोस्ट, थाना, जिला का नाम भी एक सांस में बता देती है. इसके बाद महिला पूछती है, कहां जा रही है? जिस पर लाडो तुतलाती हुई बोलlती है....अस्तूल (स्कूल), फिर महिला पूछती है किस स्कूल में? बच्ची कहती है आनी-बाड़ी (आंगनबाड़ी). फिर महिला पूछती है, हमारे लिए क्या लाओगी?. इस पर बच्ची कहती है, समोसा और जलेबी. अब इस वीडियो पर लोगों के कमेंट्स पढ़ लेते हैं.
यहां देखें वीडियो
बच्ची के फैन हुए लोग (Cute Girl Viral Video)
क्यूट बच्ची के इस वीडियो का कमेंट बॉक्स रेड हार्ट और लाफिंग इमोजी से भर गया है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'जिस स्कूल में जाती है, वो बहुत अच्छा है, उससे भी बढ़िया मां बाप जिस ने गुड़िया रानी को जन्म दिया लाडो रानी'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'बहुत अच्छा बोल रही है, वीडियो तो आपने प्रयागराज जिले का है, जहां के हम रहने वाले हैं, हमारा भी तहसील मेजा है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'इस उम्र में हमें अपना नाम तक नहीं मालूम था'. चौथा यूजर लिखता है, 'बच्ची को पढ़ाने वाले बहुत अच्छे लोग हैं'. अब लोग इस बच्ची की तारीफ कर वीडियो पर ऐसे ही कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
ये भी देखें:- ऑफिस में कर्मचारी को मिला अजीबोगरीब सीक्रेट सैंटा गिफ्ट