हीरामंडी के गाने पर महिलाओं ने लगाया क्लासिकल डांस का तड़का, स्पेन की सड़क का ये नजारा देख दिल हार बैठे लोग

सोशल मीडिया पर इन दिनों यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
हीरामंडी के 'सकल बन' गाने पर क्लासिकल डांस वीडियो वायरल.

संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज, 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' इन दिनों खूब चर्चा में है. फिल्म के एक गाने ‘सकल बन' ने सोशल मीडिया पर भी खूब धमाल मचाया हुआ है और लोग इस पर जमकर रील्स बना रहे हैं. इस बीच क्लासिकल डांसर्स का मैड्रिड, स्पेन की सड़कों पर डांस वायरल हो रहा है. दोनों में एक डांसर इस गाने पर ओडिशी परफॉर्म कर रही हैं, तो दूसरी भरतनाट्यम स्टाइल में इस गाने को परफॉर्म करती नजर आ रही हैं.

वीडियो में सुंदर ग्रे-गुलाबी साड़ी पहने मोहंती ओडिशा डांस करती दिखाई दे रही हैं, जबकि बैंगनी-सुनहरी साड़ी पहने विनता श्रीरामकुमार भरतनाट्यम स्टाइल में डांस कर रही हैं. यह जोड़ी इस ट्रेडिंग गाने पर बेहद खूबसूरत इंडियन क्लासिकल डांस करती नजर आती है. उनका तालमेल और फ्यूजन डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 

Advertisement

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ''मैड्रिड से दो रास्ते 'सकल बैन'. हमनें 'हीरामंडी' के इस खूबसूरत ट्रैक 'सकल बन' के डूएल वर्जन बनाने के बारे में सोचा, लेकिन फिर फैसला किया कि हम ओडिसी और भरतनाट्यम दोनों को एक ही पीस में जोड़ देंगे.'

यहां देखें वीडियो

ढेरों यूजर्स ने इस खूबसूरत डांस वीडियो पर कमेंट किया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “तांडव से उत्पन्न दो अलग-अलग डांस फॉर्म्स: ओडिसी और भरतनाट्यम को देखना बहुत आनंददायक है.” दूसरे ने कमेंट किया, "इतना सुंदर कि मैं अपनी आंखें नहीं हटा सकता."

राजा हसन का गाया और अमीर खुसरो का लिखा गीत 'सकल बन' वसंत ऋतु को दर्शाता है. संजय लीला भंसाली ने इस गाने को अपने खास अंदाज में फिल्माया है. सीरीज 'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और ताहा शाह जैसे एक्टर्स नजर आए.

Advertisement

ये भी देखें- Chai Vs Coffee | सेहत की नज़र से किसे चुनते हैं आप। DemoCrazy With Tabish

Featured Video Of The Day
West Bengal के Lakshmikanta Pur की घटना, बंगाल में बीच सड़क महिला की बेरहमी से पिटाई | NDTV India