हिम्मत, साहस और बहादुरी की कोई उम्र नहीं होती. महज 14 साल के उम्र में एक बहादुर बच्चे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि हर कोई उसकी तारीफ किए जा रहा है. 14 साल का ये किशोर मौत के डर से खौफजदा नहीं हुआ और अपनी जान दांव पर लगाकर एक मासूम से बच्चे की जान बचाई. इस बच्चे के रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को ट्विटर पर 60 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.
जान की परवाह किए बिना कुएं में उतरा बच्चा
वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटे से बच्चे के कुएं में गिर जाने से उसके माता-पिता काफी परेशान हैं और उसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान किसी ऐसे शख्स को कुएं में उतारने की जरूरत पड़ती है जो पतला-दुबला हो. इस दौरान 14 साल का ये लड़का अपनी जान जोखिम में डाल कर दूसरे बच्चे की जान बचाने के लिए कुएं के अंदर जाता है और सकुशल बच्चे को बाहर निकालने में सफल होता है. इस लड़के की बहादुरी देख हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. छोटी सी उम्र में उसके साहस को देख लोग सलाम कर रहे हैं.
.यूजर्स बोले- मेडल मिलना चाहिए
ट्विटर पर RANDOM FACTS नाम के अकाउंट से वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे 61 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर रिप्लाई करते हुए यूजर्स बच्चे के साहस और बहादुरी को इंस्पायरिंग बताते हुए उसकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मेरे रोंगटे खड़े हो गए, आंखों में आंसू हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, इस बहादुर बच्चे को मेडल मिलना चाहिए. वहीं कुछ देसी यूजर्स मजाकिया लहजे में कमेंट करते दिखे कि अब हमारे देश से प्रेरित होकर विदेशों में भी ऐसी घटनाएं होने लगीं.