VIDEO: दिन में परिवार के लिए कमाई..रात में पढ़ाई, हारमोनियम बजाती 13 साल की 'सोनी' बनी इंस्पिरेशन

Inspiring Girl Story: मुंबई लोकल में हारमोनियम बजाती 13 साल की सोनी का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो गया है. दिन में परिवार के लिए कमाने और रात में पढ़ाई करने वाली यह बच्ची अपनी मुस्कान और हिम्मत से लाखों दिल जीत चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई लोकल में हारमोनियम बजाती 13 साल की सोनी की कहानी वायरल...मुस्कान ने जीता करोड़ों दिल

13-year-old girl harmonium Mumbai: कभी-कभी सोशल मीडिया पर कोई वीडियो दिल को इतनी गहराई से छू जाता है कि उसे भूल पाना मुश्किल होता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें मुंबई की 13 साल की सोनी हारमोनियम बजाते हुए गाना गा रही है. यह वीडियो एक यात्री ने लोकल ट्रेन में बनाया था और Instagram पर शेयर करते हुए लिखा, 'इतनी छोटी, फिर भी इतनी मजबूत.'

दिन में सफर, रात में सपनों की उड़ान (Mumbai local harmonium player)

वीडियो में सोनी बताती है कि वह रोजाना दादर से राम मंदिर स्टेशन तक ट्रेन में हारमोनियम बजाती है. सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक, और रविवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक. संगीत से जो कुछ भी कमाती है, उससे अपने परिवार की मदद करती है. वह कहती है, कि, 'मैं स्कूल जाती हूं, घर लौटकर खाना बनाती हूं और रात को पढ़ाई करती हूं.' सोनी की यह सादगी और जज्बा देखकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने लुटाया प्यार (Mumbai local train)

वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट करते हुए सोनी की तारीफ की. एक यूज़र ने लिखा, 'वो सिर्फ गाती नहीं, अपनी कहानी सुनाती है...हिम्मत और आत्मा की आवाज.' एक और यूजर ने कहा, 'मैंने उसे कई बार वीकेंड पर देखा है, उसकी आवाज में जादू है.' किसी ने लिखा, 'उसकी मुस्कान सब कुछ कह देती है या तो वो बहुत मजबूत है या उसने जिंदगी को स्वीकार लिया है.' कभी किसी ट्रेन में अगर सोनी मिले, तो बस उसकी धुन को ध्यान से सुनिए, क्योंकि उसमें मेहनत, हौसला और उम्मीद का संगीत छिपा है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
मुंबई के पवई में 17 बच्चे बंधक! Rohit Arya Encounter और 2008 का वो बस हाईजैक | Mumbai Police