आदमी को बैठाकर उड़ने वाला ड्रोन बनाने वाले छात्र से इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा, तारीफ में कह दी इतनी बड़ी बात

मेधांश त्रिवेदी नाम के इस छात्र को ड्रोन को तैयार करने में तीन महीने का समय लगा था, जो 80 किलोग्राम तक वजन वाले व्यक्ति को लगभग छह मिनट तक उड़ाने में सक्षम है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आदमी को बैठाकर उड़ने वाला ड्रोन बनाने वाले छात्र से इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा

कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी कि ग्वालियर के एक हाई स्कूल के छात्र ने एक ऐसा ड्रोन बनाया है जो एक आदमी को बैठाकर भी उड़ सकता है, इस सिंगल-सीटर ड्रोन-कॉप्टर को बनाने के बाद इस छात्र को लोगों से जमकर सराहना मिली थी. वहीं अब उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी इस छात्र के टैलेंट से इंप्रेस हुए हैं और उसकी तारीफ भी की है.

रिपोर्टों के अनुसार, मेधांश त्रिवेदी नाम के इस छात्र को ड्रोन को तैयार करने में तीन महीने का समय लगा था, जो 80 किलोग्राम तक वजन वाले व्यक्ति को लगभग छह मिनट तक उड़ाने में सक्षम है.

छात्र की तारीफ करते हुए, महिंद्रा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में कहा: “यह सिर्फ नवाचार के बारे में नहीं है, क्योंकि ऐसी मशीन बनाने की जानकारी नेट पर उपलब्ध है. बल्कि यह तो इंजीनियरिंग के प्रति जुनून और काम पूरा करने की प्रतिबद्धता के बारे में है. हमारे पास जितने अधिक युवा लोग होंगे हम उतने ही ज्यादा नवोन्वेषी राष्ट्र बनेंगे.”

त्रिवेदी की इस रचना के लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उनकी जमकर सराहना की है. एक यूजर ने लिका- “नवाचार अक्सर जुनून, समर्पण और विचारों को वास्तविकता में बदलने की इच्छा से उत्पन्न होता है. जब युवा दिमाग इतने उत्साह के साथ इंजीनियरिंग को अपनाते हैं, तो वे एक अधिक रचनात्मक और प्रगतिशील राष्ट्र की नींव रखते हैं. यहां उस भावना को बढ़ावा देना है.'' दूसरे ने कहा, "नवाचार सिर्फ ज्ञान पर नहीं, बल्कि चीजों को पूरा करने के जुनून और समर्पण पर पनपता है." बहुत से लोगों ने स्व-निर्मित ड्रोन को "बहुत शानदार काम" बताया.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Vs Pakistan | Champions Trophy 2025 | Mahakumbh Last Weekend; अन्य बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article