ताकतवर होना किसे पसंद नहीं होता है, इसलिए रोजाना कड़ी मेहनत कर के खुद को तंदुरुस्त बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं. यकीनन आपने अपने आसपास ही कई ताकतवर लोग देखे होंगे, जिनकी फिटनेस (Fitness) कमाल की होती है. लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि एक छोटी बच्ची अपने मुक्कों से किसी पेड़ (Tree) को गिरा सकती है तो यकीनन आप इसे सिर्फ अफवाह ही समझेंगे. मगर ये कोई झूठ नहीं बल्कि हकीकत है. अब ये बच्ची दुनियाभर में काफी सुर्खियां बटोर रही है.
एवनिका नाम की बच्ची रूस की रहने वाली है, जिसकी गिनती दुनिया के सबसे ताकतवर बच्चों में की जाती है. एवनिका ( Evnika Saadvakass) छोटी सी उम्र से ही बॉक्सिंग (Boxing) की प्रैक्टिस करती रही है. एवनिका के पिता रस्ट्रम (Rustram Saadvakass) खुद बॉक्सिंग के कोच हैं और उन्हीं की देखरेख में एवनिका इतनी कमाल की मुक्केबाज़ बन चुकी है कि उसके आगे पेड़ भी नहीं ठहरता. वीडियो (Video) में आप बच्ची को एक पेड़ पर पंच मारते हुए देख सकते हैं.
यहां देखिए वीडियो-
एवनिका पेड़ पर मुक्के बरसाकर पहले उसे पहले कमज़ोर करती है और फिर धीरे-धीरे ये पेड़ ढह जाता है. लोग इस वीडियो को देखकर जहां एवनिका की मुक्केबाजी के मुरीद हो रहे हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी है जो कि इस वीडियो को देखने के बाद हैरत में पड़ गए. आपको बता दें कि 12 साल की एवनिका के नाम एक मिनट में सबसे ज्यादा 65 पंच मारने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है. एवनिक अपने मुक्कों के वार से दरवाज़े जैसी कई मजबूत चीज़ों को तोड़ देने का माद्दा रखती है.
ये भी पढ़ें; शख्स को अकेला देख पीछे दौड़ पड़ा पहाड़ी शेर, बड़ी मुश्किल से बची जान..देखें वीडियो
एवनिक 4 साल की उम्र से अपने स्टेमिना पर काम कर रही हैं. रूस की रहने वाली इस लड़की का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर हर जगह छाया हुआ है, इसमें वो पेड़ पर ताबड़तोड़ मुक्के बरसाती हुई दिख रही है. एवनिका के पिता रस्ट्रम के अलावा उनके 7 भाई-बहनों को भी बॉक्सिंग का शौक रखते हैं. इसके साथ ही बच्चों की मां आनिया भी स्पोर्ट्स में कमाल की जिम्नास्ट थी. इसलिए उनके सभी बच्चों का हुनर भी अनोखा है.