एक कुएं में 11 सांप...6 मर गए, 4 और आ गए, 7 बाहर निकल गए, बताइए कितने सांप बचे? पहेली घुमा देगी दिमाग

कई बार तो पहेलियां आसान होते हुए भी लोगों को इतनी मुश्किल लगती हैं कि लोगों का दिमाग चकरा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पहेली घुमा देगी दिमाग

हम में से बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें पहेलियां सुलझाने में काफी मज़ा आता है, क्योंकि पहेलियां सुलझाने से हमें इस बात का पता चलता है कि हमारा दिमाग कितना तेज़ चलता है और हमारा दिमाग किसी भी समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने की कितनी क्षमता रखता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी बहुत सी पहेलियां वायरल होती रहती हैं, जिन्हें सुलझाने में लोग काफी दिलचस्पी लेते हैं और कई बार तो पहेलियां आसान होते हुए भी लोगों को इतनी मुश्किल लगती हैं कि लोगों का दिमाग चकरा जाता है. ऐसी ही एक पहेली अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने लोगों का माथा घुमाकर रख दिया है.

इंटरनेट पर @aakifah_diary नाम के अकाउंट से एक शेयर किया गया एक सवाल वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोगों ने भी इस पर जमकर रिएक्शन दिए हैं.  इस सवाल वाली रील को अबतक 78 हज़ार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और सैंकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है और सही जवाब देने की कोशिश भी की है. लेकिन, ज्यादातर लोगों ने गलत जवाब ही दिया है. ऐसे में आगर आप भी खुद को स्मार्ट समझते हैं तो 10 सेकंड के अंदर इस वायरल सवाल का सही जवाब देकर दिखाइए.

सवाल में पूछा गया है कि एक कुएं में 11 सांप थे, जिसमें से 6 मर गए, लेकिन वो उसी के अंदर ही हैं, इसके बाद 4 सांप उसमें और आ गए. मतलब अब कुएं में 11+4=15 सांप और हो गए. फिर 7 सांप बाहर निकल गए. ऐसे में कुएं में 15-7=8 सांप बचे होंगे. ऐसे में इस सवाल का जवाब 8 हो सकता है. क्योंकि मरे हुए सांप अब भी कुएं के अंदर मौजूद हैं .

वैसे इस सवाल का एक और जवाब भी हो सकता है, अगर आप सिर्प जिंदा सांपों को ही गिनते हैं, तो शुरुआती 11 में से 6 सांप मर गए हैं. 5 जिंदा बचे हैं और 4 और आ गए हैं. ऐसे में अब सांप की टोटल संख्या 4+ 5=9 हो गई है. वहीं, 7 सांपों के कुएं से बाहर जाने पर यह नंबर 9-7=2 बचेगा. ऐसे में अगर आपसे सिर्फ जिंदा सांपों की संख्या पूछी जाए तो वह 2 होगी.

हालांकि, यह थोड़ी मुश्किल पहेली थी, जिसका जवाब आसानी से नहीं दिया जा सकता था. ऐसे में अगर आपने इसे सुलझाने की कोशिश की है, तो यह अच्छी बात है. कमेंट सेक्शन में जैसा कि आप देक रहे होंगे कि बहुत कम ही लोगों ने  इस सवाल का सही जवाब दिया है. बाकी लोग इस सवाल के जवाब में बी अटक गए हैं और 2,4,5 की संख्या लिख रहे हैं. वैसे आपको तो पहले ही इस सवाल का जवाब पता चल चुका है. ऐसे में यह वायरल पहेली आपको कैसी लगी. कमेंट करके जरूर बताइए.

Advertisement

ये भी पढ़ें: जैगुआर से हार गया इंसानों को निगल जाने वाला जानवर, बड़ी बिल्ली से बचने के लिए मगरमच्छ ने झोंक दी ताकत, फिर भी हो गया खेला

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Mahagathbandhan पर 24 घंटे 'भारी'! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article