1 हजार किलो का कद्दू स्कूल बस के ऊपर गिरा, पिचक गई गाड़ी, कमज़ोर दिल वाले ना देखें वीडियो

इंस्टाग्राम अकाउंट वायरल हॉग पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो में कई हैरान करने वाले कंटेंट देखने को मिल जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्रेन की मदद से एक कद्दू को उठाया जाता है. कद्दू के नीचे एक बस खड़ी रहती है. जैसे ही कद्दू को बस पर गिराया जाता है, वैसे ही वो पिचक जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Social Media पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा सा कद्दु एक बस पर गिर जाता है. जैसे ही कद्दु बस पर गिरता है, उसके परखच्चे निकल जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. कद्दू 1133 किलो का है. जैसे ही कद्दू बस पर गिरता है, वो बिल्कुल चिपक जाती है.

देखें वायरल वीडियो

इंस्टाग्राम अकाउंट वायरल हॉग पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो में कई हैरान करने वाले कंटेंट देखने को मिल जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्रेन की मदद से एक कद्दू को उठाया जाता है. कद्दू के नीचे एक बस खड़ी रहती है. जैसे ही कद्दू को बस पर गिराया जाता है, वैसे ही वो पिचक जाती है. इस कद्दू को एक खास मकसद से बस पर गिराया गया है. दरअसल, इसके पीछे एक नेक वजह है. कैप्शन के अनुसार, लोकल लिट्रेसी काउंसिल के लिए फंड जुटाया जा सके.मिनेसोटा के लैंकेस्टर में एक स्कूल बस में कद्दू छोड़ा गया था ताकि लोग जागरुक हो सकें.  

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 85 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने कहा- जिस 1100 किलो के कद्दू को खाया जा सकता था. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये कैसा फंड कलेक्शन है. इसमें कद्दू की भी बर्बादी हुई और बस भी खराब हुई.

Featured Video Of The Day
Mayawati पर Akhilesh Yadav का पलटवार, कहा- SP-गठबंधन की सरकार बनेगी | UP News