नाव में बैठते ही दिखा 10 फीट लंबा अजगर, चीख-पुकार के बीच रेस्क्यू टीम ने ऐसे निकाला बाहर

10 feet python rescue: हाल ही में संगम किनारे खड़ी एक नाव से 10 फीट लंबा अजगर निकलने से अफरातफरी मच गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे पलभर में ही नाव में चीख-पुकार मच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नाव में छिपा था अजगर, देखते ही सवारियों के डर के मारे छूटे पसीने, रेस्क्यू टीम ने बचाई जान

Ajgar in boat sangam: सोमवार की सुबह संगम तट पर एक आम दिन की तरह शुरू हुई थी, लेकिन कुछ ही देर में नज़ारा ऐसा बन गया कि वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. प्रयागराज के संगम किनारे खड़ी एक नाव से 10 फीट लंबा अजगर निकलने से अफरातफरी मच गई. नाविक अपनी नाव में श्रद्धालुओं को बैठा रहा था. कुछ लोग बैठ चुके थे, कुछ अभी चढ़ ही रहे थे कि अचानक एक महिला की नजर नाव के कोने में लिपटे एक विशाल अजगर पर पड़ी. चीखते हुए उसने बाकी यात्रियों को चेताया और पलभर में नाव में चीख-पुकार मच गई.

संगम की नाव में निकला 10 फीट लंबा अजगर (snake in prayagraj boat)

आवाज़ सुनकर आस-पास के नाविक और श्रद्धालु दौड़कर मौके पर पहुंचे. किसी तरह हिम्मत जुटाकर लोगों को नाव से सुरक्षित बाहर निकाला गया. नाव में अजगर की मौजूदगी की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई. कुछ ही देर में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और पूरी सावधानी के साथ करीब 10 फीट लंबे अजगर को नाव से बाहर निकाला. इस दृश्य को देखने के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया, तो कोई इसे चमत्कार मानते हुए मंत्र पढ़ता नजर आया.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सवारियों में मची चीख पुकार (python in ganga boat)

रेस्क्यू टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ा और उसे जंगल में छोड़ने के लिए साथ ले गई. सौभाग्य से इस पूरी घटना में कोई घायल नहीं हुआ और समय रहते सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि प्राकृतिक जीव कभी भी, कहीं भी नजर आ सकते हैं और उनसे सतर्क रहना जरूरी है. वन विभाग की तत्परता और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से इस हादसे को बड़ा बनने से रोक लिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Patna: Hospital में जिस अपराधी पर चली गोली, इलाज के दौरान उसकी मौत | Bihar | Breaking News | Crime