न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर बने जोहरान ममदानी, कुरान पर हाथ रखकर ली शपथ

न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर के रूप में भारतीय मूल के डेमोक्रेट नेता जोहरान ममदानी ने शपथ ग्रहण की. शपथ लेने के बाद ममदानी ने कहा, 'यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान और सौभाग्य है.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर के रूप में कुरान पर हाथ रखकर शपथ ली.
  • ममदानी अमेरिका के सबसे बड़े शहर के पहले मुस्लिम मेयर बनने का गौरव प्राप्त किया.
  • शपथ ग्रहण समारोह मैनहैटन के बंद पड़े ऐतिहासिक सिटी हॉल सबवे स्टेशन में आयोजित किया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारतीय मूल के डेमोक्रेट नेता जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर के रूप में शपथ ग्रहण की. मैनहैटन के एक बंद पड़े ऐतिहासिक सबवे स्टेशन में आयोजित समारोह में ममदानी ने कुरान पर हाथ रखकर शपथ ली, जिसके साथ वह अमेरिका के सबसे बड़े शहर के पहले मुस्लिम मेयर बन गए.

लेटिशिया जेम्स ने दिलाई शपथ

34 वर्षीय ममदानी को न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल और उनकी राजनीतिक सहयोगी लेटिशिया जेम्स ने शपथ दिलाई. यह समारोह पुराने सिटी हॉल स्टेशन में हुआ, जो अपनी खूबसूरत मेहराबदार छतों के लिए जाना जाता है.

यह भी पढ़ें- 'फोकट प्रश्न मत पूछो', इंदौर में गंदे पानी से 10 की मौत, NDTV के सवाल पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, बाद में मांगी माफी

शपथ लेने के बाद ममदानी ने कहा, 'यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान और सौभाग्य है.'

एक और शपथ ग्रहण प्रस्तावित

ममदानी का एक और भव्य शपथ ग्रहण समारोह भी प्रस्तावित है, जो सिटी हॉल में दोपहर 1 बजे (स्थानीय समय) आयोजित होगा. इस समारोह में उन्हें अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स शपथ दिलाएंगे, जिन्हें ममदानी अपने राजनीतिक आदर्शों में गिनते हैं. इसके बाद ब्रॉडवे के ‘कैन्यन ऑफ हीरोज' इलाके में सार्वजनिक ब्लॉक पार्टी आयोजित की जाएगी, जो ऐतिहासिक टिकर-टेप परेड के लिए प्रसिद्ध है.

अहम जिम्मेदारी संभाली

शपथ के साथ ही ममदानी ने अमेरिकी राजनीति के सबसे चुनौतीपूर्ण और लगातार दबाव वाले पदों में से एक की जिम्मेदारी संभाल ली है. न्यूयॉर्क सिटी के मेयर के तौर पर वह अब देश के सबसे ज्यादा नजर में रहने वाले नेताओं में शामिल हो गए हैं.

कौन हैं जोहरान ममदानी

जोहरान ममदानी डेमोक्रेटिक पार्टी के उभरते नेताओं में गिने जाते हैं और उन्हें पार्टी की प्रगतिशील राजनीति का चेहरा माना जाता है. न्यूयॉर्क जैसे बहुसांस्कृतिक और विविध आबादी वाले शहर का नेतृत्व संभालते हुए वह अमेरिकी राजनीति के सबसे ज्यादा निगरानी में रहने वाले नेताओं में शामिल हो गए हैं. मेयर पद को अमेरिका की सबसे कठिन और लगातार दबाव वाले काम में से एक माना जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nushrratt Bharuccha के Mahakal Temple जाने पर बवाल, मौलाना ने बताया Grave Sin
Topics mentioned in this article